विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2015

अमेरिकी विश्वविद्यालयों में भारतीय छात्रों की संख्या में 32 फीसदी की वृद्धि

अमेरिकी विश्वविद्यालयों में भारतीय छात्रों की संख्या में 32 फीसदी की वृद्धि
वाशिंगटन: अमेरिकी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अध्ययन के लिए आए भारतीय छात्रों की संख्या में पिछले साल से 32 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई वृद्धि का प्रतिशत नौ है।

'स्टूडेन्ट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम' (एसईवीपी) ने अमेरिका में अध्ययन कर रहे अंतरराष्ट्रीय छात्रों के बारे में एक त्रैमासिक रिपोर्ट 'एसईवीआईएस बाइ द नम्बर्स' जारी की है, जिसमें बताया गया है कि वर्ष 2014 से अध्ययन के लिए यहां आने वाले छात्रों की संख्या में 32 फीसदी की वृद्धि हुई है।

एसईवीपी 'यूएस इम्मीग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट' का हिस्सा है। अध्ययन के लिए अमेरिका आए अंतरराष्ट्रीय छात्रों में से 76 फीसदी विद्यार्थी एशिया से हैं। यहां अध्ययन के लिए आए अंतरराष्ट्रीय छात्र चीन, भारत, दक्षिण कोरिया, सऊदी अरब, कनाडा, जापान, ताइवान, वियतनाम, मैक्सिको और ब्राजील से हैं।

एसईवीआईएस के जुलाई 2014 के आंकड़ों से तुलना करें तो पता चलता है कि भारत और वियतनाम से यहां आने वाले छात्रों की संख्या में क्रमश: 31.9 फीसदी और 25.9 फीसदी की वृद्धि हुई है। एसईवीपी के मुताबिक, टैक्सास के स्कूलों में अध्ययन कर रहे वाले इन अंतरराष्ट्रीय छात्रों में से 24 फीसदी छात्र भारत से और 17 फीसदी चीन से हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी यूनिवर्सिटी, अमेरिका में भारतीय छात्र, Indian Students In USA, US Universities
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com