विज्ञापन
This Article is From May 04, 2017

उत्तर कोरिया पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की तैयारी : टिलरसन

उत्तर कोरिया पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की तैयारी : टिलरसन
अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन.
वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन का कहना है कि अमेरिका, उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है. टिलरसन ने विदेश विभाग के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उत्तर कोरिया इसी तरह के उकसावे वाले कृत्य जारी रखेगा तो अमेरिका उस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की तैयारी करेगा.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने टिलरसन के हवाले से बताया कि अमेरिका सही परिस्थितियों में उत्तर कोरिया के साथ बात करने के लिए तैयार है. अमेरिका यह स्पष्ट संदेश दे रहा है कि हमारे लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसे परमाणु निरस्त्रीकरण के जरिए ही सुरक्षित रखा जा सकता है.

टिलरसन ने कहा कि अमेरिका की उत्तर कोरिया में तख्तापलट में कोई इच्छा नहीं है. अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच पिछले दो महीनों से तनाव बढ़ा है.

अमेरिका, उत्तर कोरिया के सतत परणाणु कार्यक्रमों से खफा है जिसके विरोध में अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने हाल ही में संयुक्त सैन्याभ्यास भी किया था. अमेरिका का विमाान वाहक पोत यूएसएस कार्ल विंसन दक्षिण कोरिया पहुंच चुका है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: