वाशिंगटन:
ओबामा प्रशासन ने कहा है कि लिट्टे की पराजय के बाद महिंदा राजपक्षे सरकार द्वारा अपना वादा नहीं पूरा करने के कारण अमेरिका जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में श्रीलंका के खिलाफ अपने प्रस्ताव पर आगे बढ़ेगा।
बिना किसी के नाम का उल्लेख किए विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका कुछ सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहा है जो श्रीलंका में प्रगति नहीं होने को लेकर चिंतित हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम जो करने जा रहे हैं वह श्रीलंका सरकार के लिए आश्चर्यजनक नहीं है। हमने सार्वजनिक और निजी तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि यह उसी तथ्य के फलस्वरूप है। हमने किसी तरह की प्रगति नहीं देखी है। वादों को पूरा नहीं किया गया।’’
बिना किसी के नाम का उल्लेख किए विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका कुछ सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहा है जो श्रीलंका में प्रगति नहीं होने को लेकर चिंतित हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम जो करने जा रहे हैं वह श्रीलंका सरकार के लिए आश्चर्यजनक नहीं है। हमने सार्वजनिक और निजी तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि यह उसी तथ्य के फलस्वरूप है। हमने किसी तरह की प्रगति नहीं देखी है। वादों को पूरा नहीं किया गया।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं