विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 14, 2023

अबॉर्शन कराने से नाराज शख्‍स ने गर्लफ्रेंड की गोली मारकर की हत्‍या 

आरोप है कि थॉम्पसन ने कथित तौर पर बंदूक से गोंजालेज को सिर में गोली मार दी. पुलिस के मुताबिक, थॉम्‍पसन ने वहां से भागने से पहले भी गोंजालेज को तब भी गोली मारी जब वह जमीन पर गिरी हुई थी.

अबॉर्शन कराने से नाराज शख्‍स ने गर्लफ्रेंड की गोली मारकर की हत्‍या 
हेरोल्ड थॉम्पसन पर गैब्रिएला गोंजालेज को गोली मारने का आरोप है. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्‍ली:

अबॉर्शन कराने से नाराज एक शख्‍स ने गर्लफ्रेंड की गोली मारकर हत्‍या कर दी. वह अपनी गर्लफ्रेंड के अबॉर्शन कराने के लिए दूसरे राज्‍य में जाने से नाराज था. सीएनएन ने यह जानकारी दी है. डलास पुलिस ने कहा कि 22 साल के हेरोल्ड थॉम्पसन पर स्ट्रिप मॉल की पार्किंग में 26 साल की गैब्रिएला गोंजालेज को गोली मारने का आरोप है. गिरफ्तारी वारंट हलफनामे के अनुसार, गोंजालेज पिछली शाम को कोलोराडो में लगभग 800 मील की यात्रा के बाद लौटी थी, जहां पर गर्भावस्था के किसी भी चरण में अबॉर्शन की अनुमति है. वहीं टेक्सास में लगभग छह सप्ताह के बाद अबॉर्शन अवैध है, जब तक कि कोई आपात चिकित्‍सा स्थिति न हो.  

हलफनामे में कहा गया है कि "ऐसा माना जाता है कि संदिग्ध बच्चे का पिता था." न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, आरोपी "नहीं चाहता था कि (गोंजालेज) का अबॉर्शन हो." 

पार्किंग स्थल की एक फुटेज में यह कपल सुबह 7:30 बजे एक दूसरे से झगड़ा करता नजर आ रहा है. हलफनामे के मुताबिक, थॉम्‍पसन ने गोंजालेज का गला पकड़ लिया. हालांकि पुलिस के अनुसार, गोंजालेज उसे दूर कर देती है और दोनों चलते रहते हैं. 

सिर में मारी गोली 

आरोप है कि थॉम्पसन ने कथित तौर पर बंदूक से गोंजालेज को सिर में गोली मार दी. पुलिस के मुताबिक, थॉम्‍पसन ने वहां से भागने से पहले भी गोंजालेज को तब भी गोली मारी जब वह जमीन पर गिरी हुई थी. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, गोंजालेज की मौके पर ही मौत हो गई. 

महिला सदस्‍य से मारपीट का आरोप  

थॉम्पसन पर मार्च में उसी के परिवार की एक महिला सदस्य के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था. हालांकि हलफनामे में पीड़िता का नाम नहीं है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि वह गोंजालेज थी. रिपोर्ट के अनुसार, थॉम्पसन से पीड़ित महिला ने अधिकारियों को बताया था कि उसने "अपने पूरे रिश्ते में उसे कई बार पीटा है."

थॉम्पसन ने कथित तौर पर पुलिस को सूचित किया कि वह उस समय अपने बच्चे को ले जा रही थी. 

हलफनामे के अनुसार, पीड़िता ने दोहराया था कि वह संदिग्ध से डरती है, क्योंकि उसने उसके परिवार और उसके बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी. 

ये भी पढ़ें :

* टिल्लू ताजपुरिया की हत्‍या से परेशान गैंग के शार्प शूटर के भाई ने की आत्‍महत्‍या
* UP: देवरिया में भाई को बचाने पहुंची बहन की लोहे की छड़ से पीटकर हत्‍या, आरोपी गिरफ्तार
* अतीक अहमद हत्या : तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया; 10 बातें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हर एथलीट देश का गौरव... : पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय दल को दी शुभकामनाएं
अबॉर्शन कराने से नाराज शख्‍स ने गर्लफ्रेंड की गोली मारकर की हत्‍या 
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने संभाली सत्ता, जानें अपनी कैबिनेट में किसे कौन सा विभाग सौंपा
Next Article
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने संभाली सत्ता, जानें अपनी कैबिनेट में किसे कौन सा विभाग सौंपा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;