
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनिया भर के देशों को निशाना बनाते हुए जवाबी टैरिफ की घोषणा की, जिससे वैश्विक व्यापार युद्ध छिड़ सकता है. टैरिफ से ऑटोमोबाइल, डेयरी, स्टील और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे अलग-अलग सेक्टर को खतरा है. 78 वर्षीय राष्ट्रपति ने चीन से आयात पर 34 प्रतिशत और यूरोपीय संघ से आयात पर 20 प्रतिशत का नया टैरिफ लगाया है. यह दोनों ही अमेरिके के प्रमुख व्यापार पार्टनर हैं. साथ ही उन्होंने भारत पर 26 प्रतिशत "छूट वाले जवाबी टैरिफ" की घोषणा की.
यहां देखिए हर उस देश की लिस्ट जिसपर अमेरिका ने 10% से लेकर 49% तक के जवाबी टैरिफ लगा दिए हैं. लिस्ट में देश के नाम के साथ बाईं तरफ उस देश की ओर से अमेरिका सामानों पर लगाए जाने वाले टैरिफ के आंकड़े दिए हैं, वहीं दाएं तरफ उस देश पर अब अमेरिका की तरफ से लगाए जाने वाले टैरिफ के आंकडे़ हैं.






NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं