लंदन:
पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी नौसैनिक कमांडो की कार्रवाई में मारे गए अलकायदा सरगना के शव को जलाने के लिए अमेरिका ले जाया गया था। खुफिया विश्लेषकों के लीक हुए ई-मेल संदेश में यह बात उजागर हुई है।
समाचार पत्र 'डेली मेल' के मुताबिक संदेशों में कहा गया है कि पिछले वर्ष दो मई को एबटाबाद में अमेरिकी नौसेना के कमांडो द्वारा लादेन को मारे जाने के बाद उसके शव को अमेरिका ले जाया गया जहां उसे जला दिया गया।
एक हैकर समूह ने खुफिया विश्लेषण संगठन स्ट्रैटफोर से ये ईमेल संदेश कथित रूप से हासिल किए। लादेन को जब मारा गया था तब ओबामा प्रशासन ने कहा था कि उसके शव को ईस्लामिक रीति के अनुसार समुद्र में दफना दिया गया है।
ईमेल के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि लादेन के शव को खुफिया संगठन सीआईए के विमान से मैरीलैंड स्थित सेना के पैथोलोजी संस्थान ले जाया गया था। समूह के मुताबिक स्ट्रैटफोर द्वारा विकिलीक्स को भेजे गए ई-मले संदेशों में संस्था के खुफिया उपाध्यक्ष फ्रेड बर्टन ने कहा है कि ओसामा के शव के बारे में ह्वाइट हाउस प्रशासन के बयान पर उन्हें संदेह है।
समाचार पत्र 'डेली मेल' के मुताबिक संदेशों में कहा गया है कि पिछले वर्ष दो मई को एबटाबाद में अमेरिकी नौसेना के कमांडो द्वारा लादेन को मारे जाने के बाद उसके शव को अमेरिका ले जाया गया जहां उसे जला दिया गया।
एक हैकर समूह ने खुफिया विश्लेषण संगठन स्ट्रैटफोर से ये ईमेल संदेश कथित रूप से हासिल किए। लादेन को जब मारा गया था तब ओबामा प्रशासन ने कहा था कि उसके शव को ईस्लामिक रीति के अनुसार समुद्र में दफना दिया गया है।
ईमेल के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि लादेन के शव को खुफिया संगठन सीआईए के विमान से मैरीलैंड स्थित सेना के पैथोलोजी संस्थान ले जाया गया था। समूह के मुताबिक स्ट्रैटफोर द्वारा विकिलीक्स को भेजे गए ई-मले संदेशों में संस्था के खुफिया उपाध्यक्ष फ्रेड बर्टन ने कहा है कि ओसामा के शव के बारे में ह्वाइट हाउस प्रशासन के बयान पर उन्हें संदेह है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं