विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2014

रजत गुप्ता की कानूनी कोशिश नाकाम, अगले सप्ताह होगी जेल

रजत गुप्ता की कानूनी कोशिश नाकाम, अगले सप्ताह होगी जेल
रजत गुप्ता की फाइल तस्वीर
न्यूयॉर्क:

भारतीय मूल के प्रबंधक और अमेरिकी निवेश बैंक गोल्डमैन साक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता को भेदिया कारोबार के अपराध में अगले सप्ताह अपनी दो साल की सजा काटने के लिए जेल जाना होगा।

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने मामले की दोबारा सुनवाई की उनकी अपील पर निर्णय होने तक उन्हें जमानत पर बने रहने की उनकी याचिका खारिज कर दी है। गुप्ता को 2012 में निदेशक मंडल की बैठक से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं अपने मित्र, सहयोगी और हेज फंड व्यवसायी राज राजारत्नम को देने का दोषी पाया गया है। उनकी जेल की सजा 17 जून से शुरू होनी है।

गुप्ता ने 10 जून को सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश रूथ बेडर गिन्सबर्ग के समक्ष याचिका में जमानत पर बाहर रहने अनुमति मांगी थी। गुप्ता अभी जमानत पर हैं। उन्होंने कहा कि वह भागने वाले नहीं हैं और न ही उनसे समुदाय को खतरा है। उन्होंने जिला न्यायालय द्वारा बाहर रहने की सारी शर्तों का अनुपालन किया है।

गिन्सबर्ग ने बुधवार को जारी आदेश में गुप्ता की फरियाद को ठुकरा दिया। हालांकि उन्होंने गुप्ता की अपील ठुकराने के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की। सजा सुनाने वाले जिला जज ने 65-वर्षीय गुप्ता को न्यूयॉर्क शहर से 70 मील उत्तर पश्चिम में ओटिसविले जेल में रखने का निर्देश दे रखा है। वह औसत सुरक्षा वाली जेल बताई जाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रजत गुप्ता, भेदिया कारोबार, अमेरिका में भारतीय को जेल, हेज फंड, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट, Rajat Gupta, Insider Trading, US Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com