
अमेरिका में डेढ़ लाख से ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ते हैं..
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका में रहने वाले भारतीय छात्रों में बेचैनी बढ़ रही है
प्रशासन का कहना है कि कुछ घटनाएं अपवाद हैं और सामान्य नहीं
अमेरिका में डेढ़ लाख से ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ते हैं
प्रशासन का कहना है कि कुछ घटनाएं अपवाद हैं और सामान्य नहीं हैं. राज्य शिक्षा विभाग के प्रमुख फ्रेड बोल ने NDTV को बताया कि अमेरिकी कैंपस सुरक्षित हैं. यह हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. कुछ अपवाद हो सकते हैं लेकिन वे सामान्य घटनाएं नहीं हैं." डैमेज कंट्रोल का प्रयास करते हुए, उन्होंने जो कहा उसका मतलब तो यही है कि अमेरिका में भारतीय छात्रों के स्वागत है.
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भारतीयों पर हमलों की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. विवादास्पद आव्रजन प्रतिबंध के कारण भी भारतीय छात्रों के भविष्य को लेकर चिंताएं जाहिर की गई हैं. कई भारतीय परिवारों का अब कहना है कि वे अपने बच्चों को अमेरिका पढ़ाई के लिए भेजने को लेकर अनिश्चित हैं.
इलिनोइस में भारतीय मूल के संगठन के प्रमुख राजा कृष्णामूर्ति का कहना है कि अमेरिका को अच्छे लोगों की जरूर है. इस पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए कि वे कहां से हैं और उन्हें बदलना नहीं चाहिए." उन्होंने कह कि हम अपने देश के लोगों के समर्थन में आगे आते हैं. हमारे दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं." उनके मुताबिक, भारतीय छात्रों को छोटी से छोटी घटनाओं को बताना चाहिए. गौरतलब है कि अमेरिका में डेढ़ लाख से ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं