विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2011

अमेरिकी संसद की रिपोर्ट में नीतीश की भी वाहवाही

वाशिंगटन: अमेरिकी संसद की एक रिपोर्ट में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे ज्यादा तारीफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नीतीश ने सुशासन पर जोर देते हुए बिहार को जातिगत राजनीति से ऊपर उठाया है। नीतीश की प्रशासकीय क्षमता की तारीफ करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके शासन में न सिर्फ बिहार में कानून का राज वापस लौटा है, बल्कि पूरी तरह तबाह हो चुके बुनियादी ढांचे का भी विकास हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नीतीश की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया है और राज्य में हो रहे विकास का फायदा आम लोगों को मिल रहा है। इस रिपोर्ट में 2010 के बिहार चुनावों में जेडीयू और बीजेपी गठबंधन को मिली भारी जीत की भी चर्चा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी संसद रिपोर्ट, नीतीश कुमार, बिहार