विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2020

US में 24 घंटे में आए कोरोना के 52,000 मामले, ट्रंप ने कहा- 'खुद से गायब हो जाएगा वायरस'

अमेरिका में बुधवार को रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आए हैं. यहां पर बुधवार को कोविड-19 के 52,000 नए मामले सामने आए हैं.

US में 24 घंटे में आए कोरोना के 52,000 मामले, ट्रंप ने कहा- 'खुद से गायब हो जाएगा वायरस'
अमेरिका में 1 जुलाई को एक दिन में रिकॉर्डतोड़ 52,000 मामले आए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
US में बुधवार को 52,000 केस सामने आए
एक दिन में दिखी रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी
पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट को डर- 1 लाख हो सकते हैं आंकड़े
वॉशिंगटन:

अमेरिका में कोरोनावायरस से फैली महामारी कोविड-19 की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. यहां पर बुधवार को रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आए हैं. यहां पर बुधवार को कोविड-19 के 52,000 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से बयान आया है कि उनका मानना है कि कोरोनावायरस 'अपने आप गायब हो जाएगा.'

The Guardian की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन्स हॉपकिन्स कोरोनावायरस रिसोर्स सेंटर की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि यहां एक दिन में 52,000 मामले सामने आए हैं. यहां पर आठ राज्यों में मंगलवार को नए मामलों में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी देखी गई. मंगलवार को 44,000 नए मामले सामने आए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर एंथनी फॉची की ओर गंभीर चेतावनी दी गई है. उन्होंने कहा है कि 'अमेरिका गलत दिशा में जा रहा है' और संक्रमण के मामले बढ़कर एक दिन में 1 लाख के आस-पास हो सकते हैं.

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को Fox Business को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कोरोनावायरस के खुद से गायब हो जाने की बात कही थी. उनसे पूछा गया था कि क्या उन्हें सच में लगता है कि कोरोनावायरस अपने आप अचानक गायब हो जाएगा? इसपर ट्रंप ने कहा, 'हां, हां मुझे लगता है. और मुझे यह भी लगता है कि हम जल्दी ही एक वैक्सीन भी बना लेंगे.' उन्होंने कहा, 'हम बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं....और मुझे लगता है कि हम कोरोनावायरस को लेकर बहुत ही अच्छी स्थिति में आ जाएंगे.' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि कुछ वक्त में यह बस गायब हो जाएगा. मुझे उम्मीद है.' 

सबसे ज्यादा प्रभावित है अमेरिका

बता दें कि ट्रंप पर आरोप लगते रहे हैं कि वो वायरस को लेकर देश में गंभीरता नहीं बरत रहे हैं. यहां तक कि उन्हें एक बार भी पब्लिक में मास्क लगाए हुए नहीं देखा गया है. हालांकि, इसी इंटरव्यू में उन्होंने मास्क पर सवाल पूछे जाने पर कहा, 'मुझे लगता है कि मास्क ठीक हैं, लगाना चाहिए. लेकिन इसे पूरे देश में सख्ती से लागू करने की जरूरत नहीं थी.' इसी के साथ यह भी बता दें कि अमेरिका में बड़े स्तर पर मास्क और लॉकडाउन के खिलाफ विरोध देखा जा रहा है.

बता दें कि चीन से शुरू हुई इस महामारी सबसे ज्यादा अमेरिका को प्रभावित कर रही है. दुनिया भर में कोरोनावायरस से जूझ रहे देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले नंबर पर है. यहां अबतक 26 लाख 34 हजार से ज्यादा मामले हैं, जो बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस के समारोहों को लेकर भी चिंता जताई जा रही है. इसे लेकर कई राज्यों ने फिर से 14 दिनों के क्वारंटीन का नियम लागू कर दिया है, वहीं न्यूयॉर्क और लॉस एंजिलिस में रेस्टोरेंट्स में लोगों के बैठने को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

Video: कोरोनावायरस वैक्सीन : जेनोम सिक्वेंसिंग में जुटे वैज्ञानिक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com