विज्ञापन
3 months ago
नई दिल्‍ली :

अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2024) को लेकर आज कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई. कमला हैरिस और ट्रंप के बीच बहस के दौरान अबॉर्शन, इमिग्रेशन, रूस-यूक्रेन युद्ध, इजरायल समेत तमाम मुद्दे हावी रहे. अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) और मौजूदा उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच यह डिबेट काफी अहम रही.फिलाडेल्फिया स्थित नेशनल कॉन्स्टिट्यूशनल सेंटर में हुई इस डिबेट को ABC News मीडिया ने होस्‍ट किया था. इस डिबेट को ABC News के एंकर डेविड मुइर और लिन्‍से डेविड मॉडरेट ने होस्ट किया. 

ये भी पढ़ें-मुस्कुराती कमला हैरिस और नजरे चुराते ट्रंप, बहस में बॉड़ी लैंग्वेज ने बता दिया जीता कौन

ये भी पढ़ें- अमेरिका चुनाव की महाबहसः 3 मुद्दे जिस पर बुरी तरह भिड़ गए डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस

ये भी पढ़ें-अमेरिकी चुनाव पर महाबहस : ट्रंप-कमला में जमकर हुई जुबानी जंग, कौन पड़ा किस पर भारी,जानें हर एक बात

ये भी पढ़ें- "आपको डोनाल्ड ट्रंप से सिर्फ झूठ सुनने को मिलेंगे" : अबॉर्शन बैन पर कमला हैरिस का अटैक

इस लाइव बहस के दौरान स्टूडियो में कोई ऑडिएंस मौजूद नहीं रही. दरअसल 90 मिनट की प्रेसिडेंशियल डिबेट में भाग लेने के लिए कैंडिडेट को अमेरिका के संविधान के आर्टिकल II और सेक्शन I के तहत आने वाली सभी योग्यताएं पूरी करनी होती हैं. 

ABC ने डिबेट को लेकर सवालों की लिस्ट जारी नहीं की थी. हालांकि, इस बहस में डोनाल्‍ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच इकोनॉमी, इमिग्रेशन, अबॉर्शन लॉ, 2020 के चुनाव में अपनी हार स्वीकार करने से ट्रंप के इनकार के साथ ही फॉरिन पॉलिसी जैसे मुद्दे हावी दिखाई दिए.

यहां देखें अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट से जुड़ी सारी अपडेट्स :

ट्रंप की नस्ल के आधार पर देश को बांटने की कोशिश-कमला हैरिस

  • कमला हैरिस- ट्रंप नस्ल के आधार पर अमेरिका के लोगों को बांटने की कोशिश करते रहे हैं. 
  • ट्रंप में इससे पहले कहा था कि उनको हैरिस की नस्लीय पहचान से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

ट्रंप राष्ट्रपति रहते तो पुतिन आज यूक्रेन में होते-कमला हैरिस का हमला

कमला हैरिस ने ट्रंप पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो पुतिन आज यूक्रेन में होते. अमेरिका के सहयोग और एयर डिफेंस और हथियारों की वजह से ही आज यूक्रेन आजाद मुल्क की तरह खड़ा हुआ है.  

कमला हैरिस को नेतन्याहू से नफरत-ट्रंप का दावा

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- कमला हैरिस को इजरायल और नेतन्याहू से नफरत है. नेतन्याहू जब अमेरिकी संसद आए थे तो हैरिस ने उनसे मुलाकात तक नहीं की थी. उनको अरब के लोगों से नफरत है. 

 कमला हैरिस- मैंने अपनी पूरी जिंदगी में हमेशा इजरायल का साथ दिया है. मैं आगे भी इजरायल के साथ ही खड़ी हूं. ट्रंप इस तरह की बातें सिर्फ इसलिए कर रहे हैं ताकि वो इस पूरे मुद्दे को ही भटका सकें. 

ट्रंप और किम जोंग के लव लेटर्स- कमला ने ऐसा क्यों कहा?

ट्रंप- मेरे राष्ट्रपति रहते चीन और उत्तर कोरिया जैसे देश अमेरिका से डरते थे.

कमला हैरिस-  ट्रंप और किम जोंग के बीच के लव लेटर के चर्चे हैं. व्‍हाइट हाउस में पुराने रिकॉर्ड हटाए जाने के समय कुछ ऐसे लेटर्स मिले थे, जिनको  किम जोंग और ट्रंप ने एक दूसरे को भेजा था..

अबॉर्शन के मुद्दे पर तीखे सवाल-जवाब

  • कमला हैरिस से सवाल-आपके  उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार ने कहा था कि 9वें महीने में अबॉर्शन कराने या बच्चे को पैदा होने के बाद मारने में कोई परेशानी नहीं है. 
  • कमला का जवाब- ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. उनकी वजह से ही आज अमेरिका के 20 राज्यों में अबॉर्शन पर बैन लगा है. इस वजह से रेप पीड़िता को अपने लिए फैसले लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. 
  • कमला का जवाब- ट्रंप के पास महिलाओं को ये बताने का अधिकार नहीं है कि उनको अपने शरीर के साथ क्या करना चाहिए. मैं जीती तो अबॉर्शन की इजाजत वाले बिल पर जरूर साइन करूंगी.
  • ट्रंप ने क्या कहा- मैं अबॉर्शन को बैन नहीं करूंगा. इस मुद्दे पर देश 52 साल तक बंटा रहा है, अमेरिका के सभी राज्य अबॉर्शन पर अब खुद फैसले ले रहे हैं.मुझे इस बिल पर वीटो की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि कमला कभी चुनाव नहीं जीतेंगी. 
  • ट्रंप का कमला से सवाल- क्या वह प्रेग्नेंसी के 7वें, 8वें और 9वें महीने में अबॉर्शन करवाने की इजाजजत महिलाओं को देंगी. 
  • कमला का जवाब- यह सब झूठ है. ट्रंप की नीतियों की वजह से प्रेग्नेंट महिलाओं को इलाज के लिए दूसरे राज्यों में जाना पडता है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. 

अबॉर्शन पर क्यों बदला अपना बयान, ट्रंप ने बताया

टंप से सवाल-  आपने कहा था कि आप 6 हफ्ते के बाद भी अबॉर्शन की इजाजत दी जाएगी, लेकिन आप अपने बयान से पलट गए. जेडी वेंस ने कहा था कि आप अबॉर्शन बैन के बिल में वीटो का इस्तेमाल करेंगे.​​​​​

ट्रंप का जवाब- उनकी पार्टी प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में अबॉर्शन की इजाजत देना चाहती है. वर्जीनिया के पूर्व गवर्नर ने कहा था कि बच्चा पैदा होने के बाद देखा जाएगा कि उसका क्या करना है. जरूरत पड़ने पर उसको मार दिया जाएग, इसलिए मैंने अबॉर्शन पर अपना पक्ष बदल दिया.

मैं जीता को रूस-यूक्रेन युद्ध तुरंत खत्म करवा दूंगा-ट्रंप

अमेरिका प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्ंप ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर वह राष्ट्रपति चुनाव जीत जाते हैं तो यूक्रेन-रूस युद्ध तुरंत खत्म करा देंगे. 

कमला और ट्रंप के आरोप-प्रत्यारोप

कमला ने क्या कहा- इमीग्रेशन से जुड़ी समस्याओं के लिए ट्रंप जिम्मेदार हैं. उनकी पार्टी ने इससे जुड़े विधेयक को रोकने की कोशिश की, क्योंकि वे चाहते ही नहीं कि समस्या खत्म हो.

ट्रंप का जवाब- प्रवासी कुत्तों और लोगों के पालतू जानवरों को खा जाते हैं. हालांकि मॉडरेटर ने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं मिले. 

ट्रंप जा जवाब- मैंने लोगों को टीवी पर यह कहते सुना है कि माइग्रेंट्स ने उनके कुत्तों को उठाया और  पकाकर खा गए. 

कमला ने ट्रंप ने को कर दिया बोल्ड!

 कमला हैरिस ने कहा कि ट्रंप के साथ काम कर चुके जनरल उन्हें संविधान के लिए खतरनाक बताते हैं, जबकि पूर्व नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर कह चुके हैं कि वह खतरनाक औऱ अनफिट हैं.

विश्व के नेता ट्रंप पर हंसते हैं-कमला हैरिस

  •  ट्रंप को देश की जनता ने ही बाहर का रास्ता दिखाया था. जनता को बाइडेन सरकार पर भरोसा है.
  • विश्व के नेता ट्रंप पर आज भी हंसते हैं, उनका कहना है कि इन्होंने उनका सम्मान नहीं किया.
  • ट्रंप फैक्ट को लेकर हमेशा से ही कंफ्यूज रहे हैं.

ट्रंप पर कमला हैरिस ने क्या कहा?

  • अब समय आ गया है कि हम अपने देश के लिए नया अध्याय लिखें. 
  • लोकतंत्र की बुनियाद को हिलाने वालों को बाहर करने का समय आ गया है.
  • ट्रंप के भाषण इतने उबाऊ थे कि उनके समर्थकम रैली से उठकर चले गए.
  • ट्रंप ने अपनी रैलियों में हैनिबल लेक्टर जैसे काल्पनिक पात्रों के बारे में बात की. 

बाइडेन सरकार पर डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

  • बाइडेन सरकार ने अमेरिका की एनर्जी बिजनेस को बर्बाद किया है. 
  • बाइडेन सरकार को बाहरी लोगों के लिए बॉर्डर बंद करने पर फोकस करना चाहिए.
  • बाहर से आए लोग अमेरिका में पालतू जानवरों को खा रहे हैं. 

पैसे देकर रैली में भीड़ जुटा रहीं कमला -ट्रंप का हमला

डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि कमला हैरिस की रैली में लोग जा ही नहीं रहे हैं. जो लोग भी रैली में दिखाई दे रहे हैं, उनके पैसे देकर बुलाया जा रहा है. फिर इसको अलग तरह से दिखाया जा रहा है. जबकि मेरी रैलियों में भारी भीड़ है. अमेरिका के इतिहास की यह सबसे बड़ी रैलियां हैं.लोग बदलाव चाहते हैं.

कमला के पास अपनी कोई आर्थिक योजना नहीं-ट्रंप

ट्रंप ने कहा- कमला  हैरिस के पास अपनी कोई आर्थिक योजना नहीं है, उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन की नीतियों की नकल की है.

आपके गर्भ और गर्भपात को मॉनिटर करने का प्लान- हैरिस

  • ट्रंप का 2025 का प्लान है कि एक नेशनल अबॉर्शन मॉनिटर बनाया जाएगा. इसके लिए आपके गर्भ और गर्भपात को मॉनिटर किया जाएगा.
  • अमेरिका के लोग अपनी स्वतंत्रता में विश्वास करते हैं, उनको अपने शरीर के बारे में फैसला लेने का अधिकार है.

कमला हैरिस के के ट्रंप पर 3 बड़े हमले

  • हम बॉर्डर सिक्योरिटी बिल के समर्थन में हैं.
  • ट्रंप अपनी रैली के दौरान सिर्फ काल्पनिक किरदारों की बात करते हैं, इनके पास जनता के लिए कुछ नहीं है.
  • ट्रंप अगर चुनाव जीतते हैं तो वह अबॉर्शन पर बैन लगा देंगे.

कमला हैरिस पर ट्रंप के 4 बड़े हमले

  • अमेरिका की जनता कमला हैरिस की रैली में नहीं जा रही है. 
  • बाइडेन सरकार ने लाखों लोगों को अमेरिका आने का मौका दिया है, ये सही नहीं है. 
  • बाइडेन सरकार ने बड़ी संख्या में अपराधियों और आतंकियों को अमेरिका में घुसने दिया.
  • बाइडेन और कमला हैरिस अमेरिका को बर्बाद करने में लगे हैं.

ट्रंप का बाइडेन पर पहला हमला

ट्रंप ने जो बाइडेन पर पहला कटाक्ष करते हुए कमला से कहा- आप उन्हें बॉस कहती हैं जो  अपना बीच पर हैं बिताते हैं 

ट्रंप ने अमेरिका को चीन के हाथों बेच दिया-कमला हैरिस

कमला हैरिस- पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को चीन के हाथों बेच दिया.

ट्रंप-हैरिस की बहस में अबॉर्शन बड़ा मुद्दा

अबॉर्शन से जुड़े मुद्दे पर कमला हैरिस और ट्रंप के बीच जोरदार बहस हुई. जहां कमला ने उन पर चुनाव जीतते ही अबॉर्शन पर बैन लगाने का आरोप लगाया. तो वहीं ट्रंप ने अपनी इस पॉलिसी का पूरी तरह से समर्थन किया. ट्रंप ने कहा कि वह अबॉर्शन पर नेशल बैन से जुड़े विधेयक पर साइन करेंगे. 

अबॉर्शन के मुद्दे पर जोरदार बहस

कमला हैरिस- अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीत गए तो वह अबॉर्शन पर नेशनल बैन लगा देंगे.

ट्रंप- डेमोक्रेट्स अपनी अबॉर्शन पॉलिसी को लेकर काफी कट्टरपंथी हैं. 

कमला सिर्फ हमारी पॉलिसी कॉपी कर रहीं, ट्रंप का हमला

कमला हैरिस- हमारा फोकस अमेरिका को आगे ले जाने पर होना चाहिए, लेकिन ट्रंप ने ऐसा नहीं किया. 

ट्रंप- कमला हैरिस सिर्फ हमारी पॉलिसी को कॉपी करने में लगी हैं.

ट्रंप के पास भविष्य के लिए कोई प्लान नहीं-कमला हैरिस

कमला-ट्रंप के इकोनॉमिक प्लान की वजह से हम मंदी के करीब हैं.उनके पास भविष्य के लिए कोई प्लान नहीं है. ट्रंप के शासनकाल में अमेरिका में ट्रेड डेफिसिट चरम पर था. 

ट्रंप- कमला के पास खुद कोई प्लान नहीं है वो सिर्फ हमें कॉपी कर रही हैं.

कमला के आरोप और ट्रंप के जवाब

कमला हैरिस- ट्रंप ने हमें बेरोजगारी के कगार पर और बर्बाद होते लोकतंत्र के मोड़ पर छोड़ा था. 

ट्रंप-सभी को पता है कि मैं एक खुली किताब की तरह हूं.

ट्रंप-हमने कोरोना काल में देश को सही से संभाला.

कमला के रहते अमेरिका में हिंसा बढ़ी-ट्रंप

ट्रंप ने कमला हैरिस पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि अमेरिका में हिंसा बढ़ रही है. बाइडेन और कमला इसे लीड कर रहे हैं.वे हमारे देश को बर्बाद कर रहे हैं.वे खतरनाक है और अपराध से भरे हुए हैं.

कमला हैरिस पर ट्रंप का काउंटर

डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस के कटाक्ष का जबरदस्त जवाब देते हुए कहा कि कोई सेल टैक्स नहीं है. कमला का यह स्टेटमेंट बिल्कुल गलत हैं और तथ्य से दूर है.ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बिलियन डॉलर चीन से बचाए हैं, वह टैरिफ नहीं देते थे. 

कमला का ट्रंप पर 'ट्रंप सेल टैक्स' वाला कटाक्ष

कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप पर 'ट्रंप सेल टैक्स'के जिए टकाक्ष किया. उन्होंने ट्रंप पर ऐसा सेल्स टैक्स प्लान करने का आरोप लगाया, जिससे अमेरिका के मिडल क्लास लोगों पर  4 हजार डॉलर का सालान भार पड़ेगा

मैं मिडिल क्लास के टैक्स को कम करूंगी-कमला हैरिस

कमला से सवाल- जनता ने आपको चार साल पहले चुना था. देश की इकोनॉमी 4 साल में सुधरी है, क्या आपको ऐसा लगता है?

जवाब- मैं एक मिडिल क्लास फैमिली में पली-बढ़ी हूं.मैं  मिडिल क्लास अमेरिकी लोगों की तरक्की के बारे में सोचती हूं. मुझे अमेरिका के लोगों के सपनों में यकीन है.मेरे पास अर्थव्यस्था का प्लान है, जिसमें सबको मौके मिलेंगे.अमेरिका में घरों की कमी है. मैं मिडिल क्लास के टैक्स को कम करूंगी और छोटे बिजनेस को बढ़ावा दूंगी. 

कमला हैरिस का ट्रंप पर बड़ा हमला

मेरे विपक्षी (ट्रंप की ओर इशारा करते हुए) अरबपतियों के हितैषी हैं. वह उनके टैक्स में कटौती करते हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में यही किया है. इसका नतीजा यह रहा है कि अमेरिका को 5 ट्रिलियन डॉलर का राजकोषीय घाटा हुआ है. मेरे प्रतिपक्षी जिसे मैं ट्रंप सेल टैक्स कहती हूं, जिसमें 20 प्रतिशत टैक्स जरूरी चीजों पर लगा है, मिडिल क्लास पर बोझ बढ़ा है.

मेरा पैशन छोटे उद्योग-कमला हैरिस

कमला हैरिस- मेरा पैशन छोटे उद्योग हैं. मेरी मां ने मुझे और मेरी बहन को बड़ा किया, लेकिन मुझे एक दूसरी महिला ने बड़ा किया. मैं उसे दूसरी मां कहती हूं. वह छोटे बिजनेस चलाती थीं. मैं उनके उस काम को पसंद करती थी.

इकोनॉमी और कॉस्ट ऑफ लिविंग पर कमला हैरिस का सवाल

कमलाः मैने मिडिल क्लास बच्चों को बड़ा किया है.मैं मिडिल क्लास की जरूरतों और सपनों को समझती हूं. अमेरिका में घरों की कीमत बहुत ज्यादा है और इनकी कमी है. हमें पता है कि युवा परिवारों को सपोर्ट की जरूरत है. उन्हें अपने बच्चों की परवरिश के लिए मदद चाहिए.

ट्रंप और कमला हैरिस के बीच डिबेट शुरू

ट्रंप और कमला हैरिस के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट फिलाडेल्फिया में शुरू हो चुकी है. 

ट्रंप पहले भी प्रेसिडेंशियल डिबेट में हो चुके हैं शामिल

आज होने वाली बहस से ट्रंप अनजान नहीं हैं. वह पहले भी इस तरह की डिबेट में हिस्सा ले चुके हैं.पिछले राष्ट्रपति चुनाव में उनके सामने जो बाइडेन थे. लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि ट्रंप को राष्ट्रपति पद की दौड़ से अपना नाम वापस लेना पड़ा था. उन्होंने अपने उप राष्ट्रपति उम्मीदवार का समर्थन किया था. 

US Presidential Debate : कमला हैरिस के साथ राष्ट्रपति पद की बहस के लिए डोनाल्ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया पहुंचे

राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेंसिल्‍वेनिया पहुंच गए हैं. उनकी थोड़ी देर में फिलाडेल्फिया में राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ प्रेसिडेंशियल बहस है. 

US Presidential Debate : डोनाल्ड ट्रंप ने बताई कमला हैरिस के खिलाफ बहस की सबसे बड़ी चुनौती

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेसिडेंशियल डिबेट की सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ आप नहीं जानते हैं कि क्‍या उम्‍मीद की जाए. उन्‍होंने कहा कि हैरिस ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी सभी नीतियां बदल दी हैं. 

US Presidential Debate : प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए क्या हैं योग्यताएं?

-प्रेसिडेंशियल डिबेट में भाग लेने के लिए कैंडिडेट को अमेरिका के संविधान के आर्टिकल II और सेक्शन I के तहत आने वाली सभी योग्यताएं पूरी करनी होंगी.

-कैंडिडेट को फेडरल इलेक्शन कमीशन में अपनी उम्मीदवारी का स्टेटमेंट फाइल करना होगा. प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा लेने के लिए किसी कैंडिडेट को 4 स्वीकृत राष्ट्रीय चुनावों में कम से कम 15% समर्थन हासिल करना होता है. 

-इसके साथ ही इलेक्टोरल कॉलेज में 270 वोट जीतने में सक्षम होने के लिए पर्याप्त राज्यों में समर्थन मिलना जरूरी होता है. 

-कैंडिडेट्स को डिबेट ऑर्गनाइज करने वाले मीडिया की शर्तें और डिबेट के फॉर्मेट पर सहमति देनी होगी.

US Presidential Debate : क्या हैं प्रेसिडेंशियल डिबेट के नियम?

- ABC पर 90 मिनट की ये बहस लाइव होगी. इस बहस के दौरान स्टूडियो में कोई ऑडिएंस नहीं होंगे. ABC न्यूज के एंकर डेविड मुइर और लिन्से डेविस मॉडरेटर होंगे, जो ट्रंप-हैरिस से सवाल करेंगे. 

-पोडियम प्लेंसिग और ऑर्डर ऑफ क्लोजिंग स्टेटमेंट के लिए 3 सितंबर को वर्चुअली टॉस हुआ था. ट्रंप ने टॉस जीता और उन्होंने ऑर्डर ऑफ स्टेटमेंट का ऑप्शन चुना. कमला हैरिस ने पोडियम के राइट साइड पर खड़े होने का ऑप्शन चुना हैं. स्क्रीन पर वो लेफ्ट साइड दिखेंगी. 

-मॉडरेटर कैंडिडेट्स का परिचय कराएंगे. स्टेज के ओपोजिट साइड से ट्रंप और हैरिस एंट्री लेंगे. मौजूदा सत्ताधारी पार्टी के कैंडिडेट को पहले बुलाया जाएगा. यानी कमला हैरिस स्टेज पर पहले एंट्री करेंगी.

-इस दौरान कोई ओपेनिंग स्टेटमेंट नहीं होगी. क्लोजिंग स्टेटमेंट के लिए भी हर कैंडिडेट को सिर्फ 2 मिनट मिलेंगे. दोनों लीडर खड़े होकर ये डिबेट करेंगे. इस दौरान वो अपने साथ नोट्स लेकर नहीं जा सकते.

-प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए किसी भी कैंडिडेट को पहले से कोई क्वेश्चन नहीं दिया जाएगा. उन्हें पोडियम पर ही एक पेन, एक पेपर और पानी की बोतल दी जाएगी.

-हर कैंडिडेट को सवाल का जवाब देने के लिए 2 मिनट मिलेंगे. किसी बात या आरोप पर सफाई देने या प्रतिक्रिया देने के लिए कोई एक्स्ट्रा टाइम नहीं मिलेगा.

-जब ट्रंप बोल रहे होंगे, तब कमला हैरिस के पोडियम का माइक्रोफोन ऑफ कर दिया जाएगा. जब कमला हैरिस की बारी आएगी, तब ट्रंप के साइड का माइक्रोफोन बंद रहेगा. दोनों नेताओं ने ही इसपर सहमति जताई है. डिबेट के दौरान कैंडिडेट एक-दूसरे से सवाल नहीं कर पाएंगे. 

-कमर्शियल ब्रेक्स के दौरान डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस के कैंपेन स्टाफ उनसे किसी भी तरह की कोई बात नहीं करेंगे. एक मॉडरेटर ये सुनिश्चित करेंगे कि एक शालीन बहस हो.

-फर्स्ट प्रेसिडेंशियल डिबेट में जर्नलिस्ट पैनल और ऑडिएंस भी होते थे. लेकिन डिस्टर्बेंस की वजह से पैनल और ऑडिएंस हटा दिए गए. 

US Presidential Debate : फिलाडेल्फिया में डिबेट स्थल के पास फिलीस्‍तीन समर्थकों का प्रदर्शन

फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने फिलाडेल्फिया में बहस स्थल के पास प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्‍होंने एक सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया.  

US Presidential Debate : प्रेसिडेंशियल डिबेट में कौन तय करता है जीत-हार?

अमेरिका में होने वाली प्रेसिडेंशियल डिबेट में कौन जीता और किसे हार मिली है. यह तय करने के लिए 4 पैमाने होते हैं. इसे लेकर न्यूज चैनल और पॉलिटिकल एक्सपर्ट डिबेट के बाद अपनी राय देते हैं. वे कैंडिडेट के प्रदर्शन, जवाबों की एक्यूरेसी और बॉडी लैंग्वेज से बताते हैं कि डिबेट कौन जीता है. साथ ही न्‍यूज चैनल और विभिन्‍न सर्वे एजेंसियां डिबेट के बाद ओपिनियन पोल भी कराती हैं, जिनमें दर्शकों की राय पूछी जाती है तो सोशल मीडिया पर जनता के रिएक्शन से भी पता चलता है कि किसका पलड़ा भारी रहा है. इसके अलावा वोटिंग इंटेंशन सर्वे कराती हैं. जो उम्मीदवार ज्यादा लोगों का मन बदलता है, वही विजेता होता है.

US Presidential Debate : भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे शुरू होगी डिबेट

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच होने वाली प्रेसिडेंशियल डिबेट अमेरिका के स्थानीय समयानुसार मंगलवार रात 9 बजे शुरू होगी. वहीं भारत के समय के हिसाब से इसे बुधवार सुबह 6:30 बजे से 8 बजे तक देखा जा सकता है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com