विज्ञापन
This Article is From May 21, 2021

US में हेट क्राइम पर नया कानून, एशियाई-अमेरिकियों पर हमलों के बीच जो बाइडेन ने बिल पर लगाई मुहर

अमेरिका में कोविड-19 महामारी के दौरान एशियाई-अमेरिकियों के खिलाफ अचानक बढ़े नस्लीय घृणा से प्रेरित अपराधों से निपटने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए, जो अब कानून बन गया है.

US में हेट क्राइम पर नया कानून, एशियाई-अमेरिकियों पर हमलों के बीच जो बाइडेन ने बिल पर लगाई मुहर
जो बाइडेन ने हेट क्राइम से निपटने के लिए नए बिल पर किए हस्ताक्षर. (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कोविड-19 महामारी के दौरान एशियाई-अमेरिकियों के खिलाफ अचानक बढ़े नस्लीय घृणा (hate crimes against Asian-Americans) से प्रेरित अपराधों से निपटने के लिए एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए और उम्मीद जताई कि ऐसे अपराधों की जांच अब अधिक सटीकता से होगी ताकि उन्हें खत्म किया जा सके.

बाइडेन ने विधेयक पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, ‘इससे विशेष घृणा अपराध ईकाइयां बनाने में संसाधन मुहैया होंगे. साथ ही राज्य और स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के संसाधन मिलेंगे ताकि वे इन जघन्य अपराधों की पहचान कर सकें, इनकी जांच और रिपोर्ट कर सकें.'

बाइडेन के हस्ताक्षर के बाद अब यह विधेयक कानून बन गया है.

अमेरिकी नागरिक अधिकार नेता बाइडेन से भारत को कोविड-19 टीकों की छह करोड़ खुराक देने का आग्रह करेंगे

इस हफ्ते की शुरुआत में प्रतिनिधि सभा ने कोविड-19 घृणा अपराध कानून पारित कर दिया था. इससे पहले सीनेट ने इसे मंजूरी दे दी थी. सीनेटर मैजी हिरोनो और सदन में प्रतिनिधि ग्रेस मेंग ने यह विधेयक पेश किया था.

इस विधेयक में एशियाई लोगों के प्रति नस्लीय घृणा से प्रेरित अपराध को रोकने के प्रावधान किए गए हैं. बाइडेन ने लोगों से अपने दिल और दिमाग में बदलाव लाने का भी अनुरोध किया.

उन्होंने कहा, ‘हमें अपना दिल बड़ा करना पड़ेगा. हमें अमेरिकी लोगों के दिलों में बदलाव लाना होगा. मैं तहे दिल से कहता हूं कि नफरत को अमेरिका में पनाह नहीं दी जा सकती.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com