विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2020

डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी को जन्मदिन की दी बधाई, उन्हें बताया एक ‘महान नेता, विश्वसनीय मित्र’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. ट्रंप ने एक ट्वीट में पीएम को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें 'महान नेता और वफादार दोस्त' बताया.

डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी को जन्मदिन की दी बधाई, उन्हें बताया एक ‘महान नेता, विश्वसनीय मित्र’
ट्रंप ने मोदी के साथ तस्वीर शेयर कर दी उन्हें जन्मदिन की बधाई. (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) पर बधाई दी है. ट्रंप ने एक ट्वीट में पीएम को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें 'महान नेता और वफादार दोस्त' बताया. पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को हुआ था और गुरुवार को वो 70 साल के हो गए. ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 70वें जन्मदिन पर अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं. एक महान नेता और वफादार दोस्त के लिए यह दिन बार-बार आए.'

उन्होंने ट्वीट के साथ फरवरी में गुजरात में हुए 'नमस्ते ट्रंप' इवेंट के दौरान की एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें मोदी डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के साथ नजर आ रहे हैं. यहां अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप का भव्य स्वागत हुआ था. 1,25,000 लोग यहां इकट्ठा हुए थे और पीएम मोदी और ट्रंप यहां पर मजबूती से हाथ पकड़े, लोगों का अभिवादन करते नजर आए थे. पीएम मोदी ने यहां कहा था कि ट्रंप के इस स्वागत के साथ एक नया इतिहास लिखा जा रहा है. 

बता दें कि ट्रंप के अलावा पीएम मोदी को उनके बर्थडे पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने विश करके देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए सराहना की थी. पुतिन और मर्केल ने पीएम के नाम चिट्ठी लिखी थी, वहीं, जॉनसन और अन्य कई नेताओं ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी थी. पीएम ने कई लोगों को ट्विटर पर जवाब दिया.

यह भी पढ़ें: लोगों ने PM से पूछा, क्या 'बर्थडे गिफ्ट' चाहिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी पूरी विश लिस्ट

पीएम ने गुरुवार की रात एक ट्वीट कर पूरे देश और दुनियाभर से मिली शुभकामनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें इन शुभकामनाओं से शक्ति मिलती है और वो आगे इसी शक्ति से काम करते रहना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कोरोनावायरस को हराने को भी लेकर ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि 'चूंकि कई लोगों ने मुझसे पूछा. मैं अपने जन्मदिन पर क्या चाहता हूं, मैं यहां वो चीजें बता रहा हूं, जो मैं चाहता हूं- अच्छे से मास्क पहनते रहिए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिए. 'दो गज की दूरी' याद रखिए. भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचिए. अपनी इम्युनिटी बढ़ाइए. आइए हम अपनी दुनिया को स्वस्थ बनाएं.'

Video: PM मोदी के जन्मदिन पर सूरत में बनाया गया 71 किलो का केक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com