विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2025

मुझे हर हाल में यूक्रेन से बदला लेना है-ट्रंप के साथ 75 मिनट की फोन कॉल में पुतिन का दो टूक जवाब 

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के बीच एक फोन कॉल पर हुई बात. दोनों के बीच कॉल एक घंटे से ज्‍यादा चली.

मुझे हर हाल में यूक्रेन से बदला लेना है-ट्रंप के साथ 75 मिनट की फोन कॉल में पुतिन का दो टूक जवाब 
वॉशिंगटन:

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष व्‍लादि‍मीर पुतिन से फोन पर बात की है. ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पुतिन के साथ हुई बातचीत के बारे में पोस्‍ट लिखकर जानकारी दी है. ट्रंप का कहना है कि उन्‍होंने पुतिन के साथ एक घंटे 15 मिनट तक फोन कॉल पर बात की है. दोनों नेताओं के बीच यह वार्ता रविवार को यूक्रेन की तरफ से हुए ड्रोन हमले के बाद हुई है. पुतिन ने इस फोन कॉल में बदला लेने की बात दोहराई है. 

'हर हाल में जवाब देना है'

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, 'मैंने अभी-अभी रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन के साथ टेलीफोन पर बात की है. यह कॉल करीब एक घंटे 15 मिनट तक चली है. इस फोन कॉल पर हमनें रूस के जेट्स पर हुए हमलों के बारे में चर्चा की. यह बहुत अच्‍छी वार्ता थी लेकिन वार्ता तुरंत शांति की तरफ नहीं बढ़ सकी है. पुतिन ने कहा है कि हाल ही में हुए हमलों का उन्‍हें हर हाल में जवाब देना है.' 

रविवार को यूक्रेन ने मिलिट्री हिस्‍ट्री में सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है. इस हमले में यूक्रेन ने रूस की एयरफोर्स के दर्जनों जेट्स नष्ट हो गए.  यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया था कि ट्रोजन-हॉर्स शैली के हमले में रूस के 41 फाइटर जेट्स तबाह हो गए हैं. इस हमले में ड्रोन को कंटेनर ट्रकों में छिपाकर भेजा गया था. 

यूक्रेन ने नहीं दी थी वॉर्निंग 

रूस के राष्‍ट्रपति के सहयोगी यूरी उशाकोव ने दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के बारे में और जानकारी दी है. स्‍काई न्‍यूज ने उशाकोव के हवाले से बताया है कि पुतिन ने ट्रंप से कहा कि इस्तांबुल में हाल ही में हुई बातचीत काफी उपयोगी रही जिसमें राष्‍ट्रपतियों ने यूक्रेन पर अपनी बातचीत जारी रखने और एक-दूसरे के साथ लगातार संपर्क में रहने पर सहमति जताई. उशाकोव ने कहा कि ट्रंप ने पुतिन से कहा कि यूक्रेन ने रूसी एयरबेस पर हमलों के बारे में अमेरिका को चेतावनी नहीं दी गई थी.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com