विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2018

हार्ले डेविडसन का जिक्र कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारतीय आयात नीति पर किया हमला

उन्होंने अमेरिकी गवर्नर्स की बैठक में कहा कि भारत से बाइक जब हमारे यहां आती है तब हमें कुछ नहीं मिलता.

हार्ले डेविडसन का जिक्र कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारतीय आयात नीति पर किया हमला
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.
  • अमेरिकी गवरनर्स की बैठक में बोले ट्रंप
  • ट्रंप ने भारतीय आयात नीति पर सवाल उठाए
  • टैक्स लगाने की भारत को दी धमकी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटना:

उन्होंने अपनी इस नाराजगी को जाहिर करते हुए कहा कि अमेरिका को 100 फीसदी टैरिफ को कटौती कर 50 फीसदी करने के बावजूद कुछ भी नहीं मिला। व्हाइट हाउस में सभी राज्यों के गवर्नर्स को संबोधित करते हुए कहा- “अब, प्रधानमंत्री जिन्हें मैं बहुत अच्छा आदमी मानता हूं, उन्होंने कॉल किया और कहा कि हम इसे 50 फीसदी करने जा रहे हैं। मैने कहा- ओके, लेकिन हमें इससे कुछ नहीं मिल रहा है।”  

राष्ट्रपति ट्रंप ने दोनों हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री मोदी की नकल करते हुए धीमे स्वर से कहा- “उन्होंने बेहद शानदार तरीके से कहा, वह ब्यूटीफुल मैन हैं और उन्होंने कहा कि मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि हमने इसमें 75 फीसदी की कटौती की है और आगे इसमें कटौती कर 50 फीसदी करने जा रहे हैं। जिसके बाद मैने कहा, हां, लेकिन मै क्या कहूं? क्या मुझे इससे बहुत खुश होना चाहिए?”

यह  भी पढ़ें : अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जानेवाली मदद में 1 करोड़ डॉलर की कटौती कीVIDEO : दावोस में NDTV के लिए रुके ट्रंप, सवाल सुना लेकिन जवाब नहीं दिया​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com