
उन्होंने अपनी इस नाराजगी को जाहिर करते हुए कहा कि अमेरिका को 100 फीसदी टैरिफ को कटौती कर 50 फीसदी करने के बावजूद कुछ भी नहीं मिला। व्हाइट हाउस में सभी राज्यों के गवर्नर्स को संबोधित करते हुए कहा- “अब, प्रधानमंत्री जिन्हें मैं बहुत अच्छा आदमी मानता हूं, उन्होंने कॉल किया और कहा कि हम इसे 50 फीसदी करने जा रहे हैं। मैने कहा- ओके, लेकिन हमें इससे कुछ नहीं मिल रहा है।”
राष्ट्रपति ट्रंप ने दोनों हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री मोदी की नकल करते हुए धीमे स्वर से कहा- “उन्होंने बेहद शानदार तरीके से कहा, वह ब्यूटीफुल मैन हैं और उन्होंने कहा कि मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि हमने इसमें 75 फीसदी की कटौती की है और आगे इसमें कटौती कर 50 फीसदी करने जा रहे हैं। जिसके बाद मैने कहा, हां, लेकिन मै क्या कहूं? क्या मुझे इससे बहुत खुश होना चाहिए?”
यह भी पढ़ें : अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जानेवाली मदद में 1 करोड़ डॉलर की कटौती कीVIDEO : दावोस में NDTV के लिए रुके ट्रंप, सवाल सुना लेकिन जवाब नहीं दियाNDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं