Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ह्वाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि ओबामा ने मंगलवार को फोन पर फिलीपींस के राष्ट्रपति बेनिग्नो एस एक्वि नो तृतीय और मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक से बात की और शटडाउन के कारण उन्हें एशिया की यात्रा के दौरान दोनों देशों में जाने की योजना रद्द करने की जानक
ह्वाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि ओबामा ने मंगलवार को फोन पर फिलीपींस के राष्ट्रपति बेनिग्नो एस एक्वि नो तृतीय और मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक से बात की और शटडाउन के कारण उन्हें एशिया की यात्रा के दौरान दोनों देशों में जाने की योजना रद्द करने की जानकारी दी।
बयान के मुताबिक ओबामा ने फिलीपींस के साथ अमेरिका के मजबूत संबंध का भरोसा दिलाया और राष्ट्रपति से कहा कि विदेश मंत्री केरी उनकी जगह फिलीपींस जाएंगे।
नजीब से ओबामा ने मलेशिया के साथ अमेरिका के निकट संबंधों की बात दुहराई और कहा कि अपने कार्यकाल के आखिर में वह मलेशिया की यात्रा करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका में शटडाउन, बराक ओबामा की यात्रा, दक्षिण पूर्व एशिया यात्रा, US Shutdown, Barack Obama, Trip To South East Asia