विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2014

आईएस के खिलाफ अभियान लंबा चलेगा : बराक ओबामा

आईएस के खिलाफ अभियान लंबा चलेगा : बराक ओबामा
फाइल फोटो
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आगाह किया है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ लड़ाई में समय-समय पर झटका भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह एक लंबा अभियान है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ओबामा ने अमेरिका के मेरीलैंड में जॉइंट बेस एंड्रज में गठबंधन सेना के अधिकारियों की एक बैठक के बाद कहा, यह एक दीर्घकालिक अभियान बनने जा रहा है, इसमें तत्काल उपलब्धि की गुजाइश नहीं है।

राष्ट्रपति ने कहा कि इराक और सीरिया के बड़े हिस्सों पर कब्जा कर चुका आतंकवादी नेटवर्क कोई पेशेवर सैन्य चुनौती नहीं पेश करता।

अंतरराष्ट्रीय सैन्य अधिकारियों, व्हाइट हाउस के शीर्ष अधिकारियों और पेंटागन के शीर्ष अधिकारियों की बैठक ऐसे समय में हुई है, जब नई आशंकाएं पैदा हुई हैं कि आईएस इराक और सीरिया में अमेरिका के नेतृत्व में हो रही बमबारी के बावजूद नए क्षेत्रों पर कब्जा करता जा रहा है।

आईएस आतंकवादियों ने कथित तौर पर पश्चिमी इराक में सेना के एक प्रशिक्षण शिविर पर कब्जा कर लिया और बगदाद के उपनगरों में बम विस्फोट किए। इससे ऐसी चिंता पैदा हुई है कि इराकी सेना मुकाबले में सक्षम नहीं है।

लेकिन व्हाइट हाउस ने कहा है कि कुछ बुरी खबरों के बावूजद आईएस के खिलाफ राष्ट्रपति की योजना सफल हो रही है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम उस रणनीति के निष्पादन के शुरुआती चरण में हैं, लेकिन प्रारंभिक परिणाम संकेत करते हैं कि रणनीति निश्चित रूप से सफल हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, बराक ओबामा, आईएसआईएस, आईएसआईएस के खिलाफ कार्रवाई, US, Barack Obama, ISIS, Barack Obama On ISIS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com