
अमेरिकी विश्वविद्यालय में छात्रों पर चाकू से हमला
टेक्सास:
अमेरिका के टेक्सास विश्वविद्यालय के परिसर में सोमवार को चाकू से हमला करने की घटना में एक छात्र की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह हमला स्थानीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे के बाद विश्वविद्यालय परिसर में ग्रेगोरी जिम के बाहर हुआ.
हमले के संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है. वह इसी विश्वविद्यालय का छात्र बताया जा रहा है जिसकी उम्र 21 वर्षीय केंड्रेक्स जूनियर के रूप में की गई है.
केंड्रेक्स ने चाकू से छात्रों पर हमला कर दिया जिनमें से तीन श्वेत छात्र और एक एशियाई मूल का छात्र है जिनकी उम्र 20 से 21 वर्ष के बीच बताई जा रही है. विश्वविद्यालय के अध्यक्ष ग्रेग फेन्वेस ने बताया कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और सभी कक्षाएं और कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हमले के संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है. वह इसी विश्वविद्यालय का छात्र बताया जा रहा है जिसकी उम्र 21 वर्षीय केंड्रेक्स जूनियर के रूप में की गई है.
केंड्रेक्स ने चाकू से छात्रों पर हमला कर दिया जिनमें से तीन श्वेत छात्र और एक एशियाई मूल का छात्र है जिनकी उम्र 20 से 21 वर्ष के बीच बताई जा रही है. विश्वविद्यालय के अध्यक्ष ग्रेग फेन्वेस ने बताया कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और सभी कक्षाएं और कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं