वाशिंगटन:
अमेरिका ने पाकिस्तान की इस धारणा का खंडन किया है कि उसने पाक विरोधी अभियान छेड़ रखा है। अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान के साथ रिश्ते बहुत महत्वपूर्ण हैं और वाशिंगटन उसके साथ काम करता रहेगा। विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, हम इस बात को पूरी तरह खारिज करते हैं। उन्होंने कहा, हमारा मानना है और हम प्रयास कर रहे हैं कि पाकिस्तान की जनता और वहां के नेताओं को यह बताएं कि साथ में काम करके ही हम अपने सामने के इस खतरे को हरा सकेंगे। नुलैंड ने कहा, पाकिस्तान में हमारी ओर से दी जा रही असैन्य सहायताओं के बारे में भी पता चलना बेहतर होगा जो हम पाकिस्तान सरकार को उनके लोकतंत्र को मजबूत करने, शिक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने, अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए दे रहे हैं क्योंकि यह उग्रवाद की सर्वश्रेष्ठ रोकथाम भी होगी जब सभी के लिए जीवनस्तर की गुणवत्ता बढ़ाई जाएगी। इस बीच व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका के रिश्ते पाकिस्तान के साथ जटिल हैं लेकिन महत्वपूर्ण हैं। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा कि ओबामा प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अमेरिका के कई बार पाकिस्तान के साथ मुद्दे रहे हैं और यह जटिल रिश्ता है। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति ने अपने संवाददाता सम्मेलन में यह बहुत स्पष्ट तरीके से और पूरी तरह जताया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, वाशिंगटन, अभियान, दोस्त