विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2011

अमेरिका ने काबुल के हमलावरों को दी चेतावनी

सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका के रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने चेतावनी दी है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हमला करने के लिए जिम्मेदार उन उग्रवादियों पर अमेरिका कार्रवाई करेगा जिन्होंने पाकिस्तान में पनाह ले रखी है। काबुल में दो दिन पहले अमेरिकी दूतावास और नाटो मुख्यालय के पास आतंकी हमले हुए थे। पेनेटा ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सरकार अब तक हक्कानी नेटवर्क के उग्रवादियों को नहीं पकड़ सकी है जिन पर वाशिंगटन ने मंगलवार के इस हमले को अंजाम देने का संदेह जताया था। इस हमले में 15 लोग मारे गये और छह विदेशी जवान घायल हुए थे। पेनेटा ने कल सैन फांसिस्को जाते समय विमान में संवाददाताओं से कहा, हमने कई बार पाकिस्तान को हक्कानी समूह के आतंकी हमलों को रोकने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने के लिए कहा पर इस दिशा में शायद ही कुछ किया गया। उन्होंने कहा, मैं यह नहीं बता सकता कि हम बदले में क्या कार्रवाई करेंगे पर मैं यह कह सकता हूं कि हम आगे ऐसे हमलों को जारी रहने नहीं देंगे। मंगलवार को काबुल में हुए हमलों से पहले वरदाक प्रांत में स्थित नाटो के शिविर पर शनिवार को हुए आतंकी हमलों के लिए भी अमेरिका ने हक्कानी नेटवर्क के उग्रवादियों को जिम्मेदार ठहराया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, पाकिस्तान, पनाह