इस्लामाबाद:
अमेरिका के विशेष क्षेत्रीय दूत मार्क ग्रॉसमैन ने पाकिस्तान से कहा कि वह पड़ोसी देश अफगानिस्तान से मेलमिलाप संबंधी प्रयासों का समर्थन करे क्योंकि जंग के 10 साल के बाद विदेश बल वहां से हटने की तैयारी में हैं। पाकिस्तान में अमेरिकी बल द्वारा अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में मई से खटास आ गई है लेकिन ग्रॉसमैन ने इस्लामाबाद से अपील की कि वह अमेरिका की अफगान नीति को सफल बनाने में मदद करे। इस्लामाबाद के दौरे पर आए ग्रॉसमैन ने उस महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला जिसे पाकिस्तान को मेलमिलाप की प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए निभाना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, पाकिस्तान, विदेश बल