विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2011

'ओसामा को पाकिस्तान में मिल रहा था समर्थन'

अमेरिका के एक अधिकारी के मुताबिक लादेन को पाक में किसी न किसी प्रकार का समर्थन मिल रहा था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: व्हाइट हाउस के एक आला अधिकारी के मुताबिक, अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के बाहर छह साल तक अपनी गतिविधियां संचालित करने के दौरान किसी न किसी प्रकार का समर्थन मिल रहा था। हालांकि अधिकारी ने एक बार फिर दोहराया कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं, जिससे यह पता चले कि पाकिस्तान के आला नेतृत्व को इस बारे में कोई जानकारी थी। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलॉन ने सीएनएन के फरीद जकारिया को दिए एक साक्षात्कार में कहा, तथ्य यह है कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के ऐबटाबाद से छह साल तक अपनी गतिविधियां चलाता रहा, अल-कायदा का नेतृत्व करता रहा। इससे स्पष्ट है कि उसे वहां किसी न किसी प्रकार का समर्थन मिल रहा था। उन्होंने कहा, फिलहाल हम उसे समर्थन देने वाले सभी तत्वों को नहीं जानते और हम अब भी इसका पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं। हालांकि डोनिलॉन के मुताबिक, उनके पास इस बारे में अभी कोई सबूत नहीं हैं कि पाकिस्तान के नेतृत्व को ओसामा की पाकिस्तान में मौजूदगी के बारे में कोई जानकारी थी । उन्होंने कहा, हमारे पास इस बारे में कोई सबूत नहीं हैं कि पाकिस्तान का नेतृत्व, न तो सैन्य और न ही खुफिया और राजनीतिक, इस बारे में जानता था कि ओसामा ऐबटाबाद से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। डोनिलॉन ने कहा, लेकिन इन सबके बावजूद सच्चाई यह है कि ओसामा ने वहां से काफी समय तक काम किया, और इससे कई सवाल पैदा होते हैं। ये सवाल पाकिस्तान में पूछे जा रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि अमेरिका के पास ओसामा के ऐबटाबाद परिसर से मिली बहुत सी जानकारियां हैं। उन्होंने कहा कि ओबामा प्रशासन ने ऐसा आक्रामक और केंद्रित अभियान शुरू करने का प्रण लिया था, जो अल-कायदा और उसके सहयोगी गुटों को तहस-नहस करके उन्हें अंतिम तौर पर हरा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, ओसामा बिन लादेन, समर्थन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com