विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2011

जवाहिरी को भी ढूंढ कर मार गिराएंगे : अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिकी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अमेरिका ओसामा बिन लादेन की तरह ही अल-कायदा के नए नेता अयमन अल-जवाहिरी को भी ढूंढ कर मार गिराएगा। जवाहिरी को नया अल-कायदा प्रमुख बनाए जाने पर ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाव्स के प्रमुख एडमिरल माइक मुलेन ने कहा, मेरे लिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है वह (जवाहिरी) उस पद पर (अल-कायदा प्रमुख के पद पर) पहुंच गया। उन्होंने कहा, वह और उसका संगठन अभी भी हमें धमकियां दे रहे हैं। जैसे हम ओसामा बिन लादेन को खोज कर उसे मारने की कोशिश में कामयाब हुए, वैसे ही हम जवाहिरी के साथ भी करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, लादेन, अलकायदा