अमेरिका ने कहा है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई को मारने की साजिश झूठी नहीं थी। हालांकि यह अपनी तैयारी के शुरुआती चरणों में ही थी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन:
अमेरिका ने कहा है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई को मारने की साजिश झूठी नहीं थी। हालांकि यह साजिश अपनी तैयारी के शुरुआती चरणों में ही थी। विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया न्यूलैंड ने पत्रकारों को बताया, हमें मालूम चला है कि राष्ट्रपति करजई को वास्तव में खतरा था लेकिन यह साजिश शुरुआती दौर में ही थी। उन्होंने अफगान जासूसों की सराहना करते हुए कहा कि जासूसों ने इस केस पर बहुत मेहनत की है। न्यूजीलैंड के अनुसार अमेरिका भी अफगानिस्तान की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाता है इसलिए वह अफगान अधिकारियों से ऐसे मुद्दों पर सामंजस्य बनाए रहता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, हामिद करजई, तैयारी, जासूसी