वाशिंगटन:
अमेरिका के शीर्ष सैन्य कमांडर एडमिरल माइक मुलेन ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को आतंकवादी संगठनों, विशेष तौर पर हक्कानी नेटवर्क से संबंध खत्म करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका उस क्षेत्र में रह रहे अपने लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय कर रहा है। ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टॉफ प्रमुख मुलेन ने वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक कारनेजी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में एक सवाल के जवाब में कहा, आईएसआई लंबे समय से अप्रत्यक्ष तौर पर कार्य कर रही है, समर्थन दे रही है। यह एक देश की रणनीति है और हमारा मानना है कि इस रणनीतिक रुख को भविष्य में बदलना होगा। उन्होंने कहा, यह मेरा निजी विचार है कि वह गलत दिशा में जा रही है। इसके अलावा कुछ अप्रत्यक्ष मुद्दे हैं जो हक्कानी और अन्य से जुड़े हुए हैं। मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि अमेरिकी दूतावास पर हमले के पीछे हक्कानी था। ट्रक बम हमले के पीछे भी हक्कानी ही था जिसमें 77 अमेरिकी जवान घायल हो गए थे और पांच अफगान मारे गए थे। मुलेन ने कहा, तालिबान का रिकार्ड नृशंस ढंग से अफगानिस्तान के नागरिकों को मारने का रहा है। इन्हें कभी भी नहीं छोड़ा जाना चाहिए। इसीलिए हम इस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका लड़ाई में सबसे पहले अपने लोगों और साथ ही साथ इस नेटवर्क के शिकार अफगानिस्तान के नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा, मैं ऐसा वृहतर संदर्भ में कह रहा हूं। लेकिन वह क्या होगा, इसके बारे मैं विशिष्ट तौर पर नहीं बता सकता। मुलेन ने इस बात से इनकार किया कि पाकिस्तान हेलिकॉप्टरों की कमी की वजह से उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईएसआई, मुलेन, आतंकी संबंध