वाशिंगटन:
भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों के बीच होनेवाली बातचीत से पहले अमेरिका ने कहा है कि दोनों पड़ोसियों के बीच होनेवाली इस बातचीत से अमेरिका को प्रोत्साहन मिला है। विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा, मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुई बातचीतों और आगामी वार्ता से अमेरिका को प्रोत्साहन मिला है। हम उनसे सभी मुद्दों पर प्रत्यक्ष तौर पर बातचीत के लिए कहेंगे। नुलैंड का यह बयान तब आया है जब भारतीय विदेश सचिव निरपमा राव पाकिस्तान के साथ वार्ता के लिए 23-24 जून को इस्लामाबाद की यात्रा करने वाली हैं। इस दौरान दोनों देशों के विदेश सचिव कई महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, पाकिस्तान, बातचीत, अमेरिका