विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2016

अमेरिका में अजीबोगरीब घटना, मां ने बेटी को घुसपैठिया समझकर मारी गोली

अमेरिका में अजीबोगरीब घटना, मां ने बेटी को घुसपैठिया समझकर मारी गोली
वाशिंगटन: अमेरिका में अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने अपनी 27 साल की बेटी को घुसपैठिया समझकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी डेनिस रॉबर्ट्स ने एक बयान में कहा कि शेरी कैम्पबेल अपने कमरे में सो रही थीं और अचानक उनकी नींद टूटी। उन्हें लगा कि कोई सेंधमार या घुसपैठिया उनके घर में घुस आया है और उनकी बेटी का पीछा कर रहा है।

फ्लोरिडा के सेंट क्लाउड इलाके की रहने वली शेरी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कदमों की आहट सुनने के साथ ही गोली चला दी थी। यह गोली उनकी बेटी एश्ले डोबी को लगी। दरअसल, पहले ऐश्ली उत्तरी कैरोलिना गई थी और ऐसे में शेरी का अंदाजा था कि वह घर में नहीं है।

बीते मंगलवार को उस वक्त शेरी की सांसे थम गईं जब उसने देखा की उसकी सौतेली बेटी घायल अवस्था में पड़ी है। इसके बाद उसने पुलिस के आपातकालीन नंबर 911 पर फोन किया।

शुरू में शेरी ने पुलिस को अपनी बेटी के अचेत होने की असली वजह नहीं बताई। बाद में उसने बताया कि उसने अपनी बेटी को गलती से घुसपैठिया समझकर गोली चला दी थी। घायल अवस्था में डोबी को एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, मां ने बेटी को गोली मारी, US, Mom Shoots Daughter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com