विज्ञापन

उठता धुआं, पायलट ने बचाई जान.... अमेरिकी सेना का F-35 फाइटर प्लेन हुआ क्रैश, खौफनाक मंजर देखिए

US Military Jet Crashes: अच्छी बात यह रही कि पायलट समय रहते सफलतापूर्वक जेट से बाहर निकलने में कामयाब रहा और कथित तौर पर उसे अस्पताल ले जाया गया है.

उठता धुआं, पायलट ने बचाई जान.... अमेरिकी सेना का F-35 फाइटर प्लेन हुआ क्रैश, खौफनाक मंजर देखिए
  • अमेरिकी नौसेना का F-35 लड़ाकू विमान कैलिफोर्निया के लीमोर नेवल एयर स्टेशन के पास क्रैश हो गया.
  • पायलट ने समय रहते विमान से सफलतापूर्वक इजेक्ट किया, पायलट को अस्पताल ले जाया गया है. जांच जारी.
  • दुर्घटनाग्रस्त विमान स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन VF-125 को सौंपा गया था जो पायलटों को प्रशिक्षण देता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिकी सेना का एक F-35 लड़ाकू विमान, कैलिफोर्निया में लीमोर नेवल एयर स्टेशन के पास क्रैश हो गया है. नौसेना के एक प्रेस बयान के अनुसार यह क्रैश लीमोर नेवल एयर स्टेशन पर हुआ है जो मध्य कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो शहर से लगभग 64 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में स्थित है. बयान में कहा गया है कि शाम करीब साढ़े छह बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई घटना की जांच की जा रही है. अच्छी बात यह रही कि पायलट समय रहते सफलतापूर्वक जेट से बाहर निकलने (इजेक्ट करने) में कामयाब रहा और कथित तौर पर उसे अस्पताल ले जाया गया है.

घटनास्थल से सामने आए विजुअल में जेट के जलते हुए मलबे से धुएं का गहरा गुबार उठता दिख रहा है.

अमेरिकी नौसेना के अनुसार, इस फाइटर प्लेन को स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन VF-125 को सौंपा गया था, जिसे "रफ रेडर्स" के नाम से जाना जाता है. VF-125 एक फ्लीट रिप्लेसमेंट स्क्वाड्रन है, जिसकी जिम्मेदारी है कि वह पायलटों और एयरक्रूज को ट्रेनिंग देती है.

F-35 जेट क्या है?

F-35 5वीं पीढ़ी, सिंगल-सीट, सिंगल-इंजन स्टील्थ मल्टीरोल फाइटर प्लेन का एक परिवार है. इसे हवाई श्रेष्ठता, हमले, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और खुफिया जानकारी जमा करने वाले मिशनों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है.

F-35 के तीन प्राथमिक प्रकार हैं:

  1. F-35A, पारंपरिक टेकऑफ और लैंडिंग (CTOL)
  2. एफ-35बी, शॉर्ट टेकऑफ और वर्टिकल लैंडिंग (एसटीओवीएल)
  3. एफ-35सी, वाहक-आधारित संचालन (कैरियर बेस्ड ऑपरेशंस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com