विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2017

रूस के साथ मिलकर आईएस के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार है अमेरिका : व्हाइट हाउस

रूस के साथ मिलकर आईएस के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार है अमेरिका : व्हाइट हाउस
प्रतीकात्मक फोटो
वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि अमेरिका आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ संयुक्त रूप से हवाई हमले करने के लिए तैयार हैं और इस संबंध में डोनाल्ड ट्रंप रजामंद हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर के हवाले से बताया, 'मुझे लगता है कि हम किसी भी देश के साथ मिलकर आईएस का मुकाबला कर सकते हैं फिर चाहे वह रूस हो या कोई और. इस संबंध हमारे राष्ट्रीय हित समान है.' ट्रंप प्रशासन का यह रुख पिछली सरकार से एकदम अलग है जिसने सिर्फ सीरिया में हवाई हमले करने के लिए रूस के साथ मिलकर काम किया था.

व्हाइट हाउस का यह बयान रूस के रक्षा मंत्री के उस बयान के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के दो जेट विमानों ने आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले संबंधी अभियान में हिस्सा लिया लेकिन अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को इन दावों को खारिज कर दिया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूस, आईएस, कार्रवाई, अमेरिका, व्हाइट हाउस, डोनाल्ड ट्रंप, Russia, IS, Actions, America, White House, Donald Trump
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com