विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2011

अमेरिका में भारतीय मूल की महिला पर वेश्यावृत्ति का आरोप

अमेरिकी राज्य इलिनोइस के सिंकामोर में वकालत करने वाली भारतीय मूल की एक महिला पर वेश्यावृत्ति के तीन आरोप तय किए गए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
शिकागो: अमेरिकी राज्य इलिनोइस के सिंकामोर में वकालत करने वाली भारतीय मूल की एक महिला पर वेश्यावृत्ति के तीन आरोप तय किए गए हैं। 'शिकागो ट्रिब्यून' में छपी एक खबर के मुताबिक पिछले साल वकालत का लाइसेंस हासिल करने वाली 25 वर्षीय रीमा बजाज ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को स्वीकार नहीं किया है। इस मामले में उस पर दो गंभीर और एक हल्के स्तर का आरोप है। रिपोर्ट के अनुसार रीमा ने गत 9 जून को डेकाब काउंटी में जुर्म कबूल नहीं किया। डेकाब काउंटी की सरकारी वकील जूली ट्रेवार्थन ने रीमा पर लगाए गए आरोप की जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि वह दूसरे मामले में जांच कर रही है, जब उसे इस बारे में सबूत मिला था कि अगस्त, 2010 में रीमा वेश्यावृत्ति के एक प्रकरण से जुड़ी थी। रीमा नार्दन इलिनोइस यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल से स्नातक है। अगस्त, 2010 की घटना के समय वह औपचारिक रूप से वकालत नहीं करती थी। इस समय रीमा 500 अमेरिकी डॉलर के मुचलके पर जमानत पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, वेश्यावृत्ति, भारतीय, महिला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com