विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2013

कांग्रेस से मंजूरी लेना अमेरिका का पीछे हटना नहीं : केरी

कांग्रेस से मंजूरी लेना अमेरिका का पीछे हटना नहीं : केरी
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि सीरिया पर सैन्य कार्रवाई के संबंध में मंजूरी लेने के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा का कांग्रेस जाना अमेरिका का पीछे हटना नहीं है, जैसा कि सीरिया की सरकार इसे बता रही है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि सीरिया पर सैन्य कार्रवाई के संबंध में मंजूरी लेने के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा का कांग्रेस जाना अमेरिका का पीछे हटना नहीं है, जैसा कि सीरिया की सरकार इसे बता रही है।

सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संबंध में कांग्रेस की मंजूरी लेना ‘ऐतिहासिक रूप से अमेरिका के पीछे हटने की शुरुआत है’ के दमिश्क मीडिया के बयान पर प्रतिक्रिया पूछने पर केरी ने बताया, ‘मुझे इसपर बिल्कुल विश्वास नहीं हो रहा।’

एक प्रश्न के उत्तर में केरी ने कहा, ‘वह संयुक्त राज्य अमेरिका की कांग्रेस के हाथ में है। राष्ट्रपति ने अपना निर्णय ले लिया है। राष्ट्रपति सामने आकर यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया जाए और हम उस निर्मम तानाशाह को क्षमा दान नहीं प्रदान करें जो अपनी ही जनता पर रासायनिक हथियारों का प्रयोग करे।’

केरी ने कहा, ‘मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता कि संयुक्त राज्य की कांग्रेस ईरान, इस्रायल, जॉर्डन, तुर्की, क्षेत्र में हमारे मित्रों, सीरिया के लोगों और विपक्ष के संबंध में हमारे हितों को नहीं समझेगी।’

सीरिया में रासायनिक हथियारों के प्रयोग के संबंध में केरी का कहना है कि हमले के स्थान से लिए गए रक्त और केश के नमूनों की जांच में सारिन गैस के प्रयोग की पुष्टि हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, पश्चिमी देश, रासायनिक हथियार, इस्तेमाल का सबूत, बराक ओबामा, अमेरिका, Barack Obama, US, Syria, Evidence, Sarin Gas, Secretary Of State, John Kerry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com