विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2020

अमेरिका में कोविड-19 में एंटीबॉडी थेरेपी देने का आपात फैसला, डोनाल्ड ट्रंप कर चुके इस्तेमाल

अमेरिकी फुड एंड  ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के कमीश्नर स्टीफन हान ने कहा, "इन मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थेरेपी को अधिकृत करने से मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने और हमारे स्वास्थ्य देखभाल पर बोझ को कम करने में मदद मिल सकती है."

अमेरिका में कोविड-19 में एंटीबॉडी थेरेपी देने का आपात फैसला, डोनाल्ड ट्रंप कर चुके इस्तेमाल
इसी थेरेपी के कारण डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले महीने कम समय में ही कोरोना वायरस संक्रमण को हराया था.
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) का कोविड-19 (Covid-19) का इलाज करने में दिए गए सिंथेटिक एंटीबडी थेरेपी (synthetic antibody therapy) का इस्तेमाल अब सार्वजनिक तौर पर करने का आपातकालीन फैसला अमेरिकी प्रशासन ने लिया है. शनिवार को लिए गए इस फैसले के बाद मरीज को बिना अस्पताल में भर्ती कराए ही कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज हो सकेगा.

अमेरिकी फुड एंड  ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के कमीश्नर स्टीफन हान ने कहा, "इन मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थेरेपी को अधिकृत करने से मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने और हमारे स्वास्थ्य देखभाल पर बोझ को कम करने में मदद मिल सकती है."

डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे कोरोना पॉजिटिव, प्रवक्ता ने कहा- फिलहाल कोई लक्षण नहीं

बता दें कि इसी थेरेपी के कारण ही डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले महीने कम समय में ही कोरोना वायरस संक्रमण को हराया था और चुनाव प्रचार अभियान में वापसी की थी. इस थैरेपी में दो मोनोक्लोनल एंटीबॉडी REGN10933 और REGN10987 का इस्तेमाल किया गया था जो SARS-COV-2 वायरस को इनएक्टिव करते हैं. इससे उसके शरीर में फैलने की क्षमता रुक जाती है और रिएक्शन टाइम कम हो जाता है.

डोनाल्ड ट्रंप के वकील ने नाक पोंछने के बाद उसी रूमाल से पोंछ लिया चेहरा, जमकर हुए Troll - देखें Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com