वॉशिंगटन:
प्रशांत क्षेत्र में चीन की सैन्य मौजूदगी से चिंतित अमेरिका ने बुधवार को कहा कि वह प्रशांत क्षेत्र की एक शक्ति है और क्षेत्र में उसके महत्वपूर्ण हित हैं।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा, ‘‘हम प्रशांत क्षेत्र की एक शक्ति हैं और क्षेत्र में हमारे महत्वपूर्ण हित हैं। हम चीन में अपने समकक्षों के साथ आर्थिक और सुरक्षा संबंधी कई मुद्दों पर सम्पर्क बनाते हैं और उनके साथ कार्य करते हैं।’’ उन्होंने हालांकि चीन के रक्षा बजट में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी संबंधी प्रश्न का सीधा कोई उत्तर नहीं दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘हम अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ ही एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपने साझेदारों के साथ नजदीकी तौर पर कार्य करते हैं।’’
इससे पहले अमेरिका की प्रशांत क्षेत्र की कमान के शीर्ष कमांडर एडमिरल सैमुअल जे लॉकलियर ने कांग्रेस के सदस्यों को बताया कि चीन की सैन्य बढ़ोतरी क्षेत्र के देशों के लिए चिंता का विषय है। अमेरिकी सामरिक कमान के कमांडर जनरल सी रॉबर्ट केहलर ने कांग्रेस के सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि अमेरिका-चीन का टकराव न तो दोनों देशों के लिये अच्छा है और न ही क्षेत्र के लिए।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा, ‘‘हम प्रशांत क्षेत्र की एक शक्ति हैं और क्षेत्र में हमारे महत्वपूर्ण हित हैं। हम चीन में अपने समकक्षों के साथ आर्थिक और सुरक्षा संबंधी कई मुद्दों पर सम्पर्क बनाते हैं और उनके साथ कार्य करते हैं।’’ उन्होंने हालांकि चीन के रक्षा बजट में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी संबंधी प्रश्न का सीधा कोई उत्तर नहीं दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘हम अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ ही एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपने साझेदारों के साथ नजदीकी तौर पर कार्य करते हैं।’’
इससे पहले अमेरिका की प्रशांत क्षेत्र की कमान के शीर्ष कमांडर एडमिरल सैमुअल जे लॉकलियर ने कांग्रेस के सदस्यों को बताया कि चीन की सैन्य बढ़ोतरी क्षेत्र के देशों के लिए चिंता का विषय है। अमेरिकी सामरिक कमान के कमांडर जनरल सी रॉबर्ट केहलर ने कांग्रेस के सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि अमेरिका-चीन का टकराव न तो दोनों देशों के लिये अच्छा है और न ही क्षेत्र के लिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं