अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ( फाइल फोटो )
वाशिंगटन:
अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मतभेद की खबरों के बीच, टिलरसन ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा है कि उनका अपने पद से इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है और वह ट्रंप की विदेश नीति के लक्ष्यों को हासिल करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. टिलरसन का यह बयान एनबीसी न्यूज की उस खबर के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि टिलरसन ने राष्ट्रपति को 'मूर्ख' करार देने के बाद अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है.
अफगान मिशन पर डोनाल्ड ट्रंप पूछ रहे हैं कठिन सवाल : अमेरिकी विदेशमंत्री
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कथित टिप्पणी को खारिज किए बिना कहा, 'मैं ऐसे तुच्छ विषयों पर कुछ नहीं कहना चाहता.' एनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने उन्हें राष्ट्रपति के साथ मतभेद दूर करने के कदम तलाशने की सलाह दी है, जिसे टिलरसन ने खारिज किया है.
उन्होंने कहा, 'उप राष्ट्रपति को कभी भी मुझे विदेश मंत्री के पद पर बने रहने के लिए राजी नहीं करना पड़ा क्योंकि मैंने कभी इस पद को छोड़ने के बारे में नहीं सोचा.'
अफगान मिशन पर डोनाल्ड ट्रंप पूछ रहे हैं कठिन सवाल : अमेरिकी विदेशमंत्री
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कथित टिप्पणी को खारिज किए बिना कहा, 'मैं ऐसे तुच्छ विषयों पर कुछ नहीं कहना चाहता.' एनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने उन्हें राष्ट्रपति के साथ मतभेद दूर करने के कदम तलाशने की सलाह दी है, जिसे टिलरसन ने खारिज किया है.
उन्होंने कहा, 'उप राष्ट्रपति को कभी भी मुझे विदेश मंत्री के पद पर बने रहने के लिए राजी नहीं करना पड़ा क्योंकि मैंने कभी इस पद को छोड़ने के बारे में नहीं सोचा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं