विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2021

अमेरिका की वित्त मंत्री ने की निर्मला सीतारमण से की बात, कोरोना के खिलाफ भारत की भूमिका की सराहना की

इस साल जनवरी में अमेरिका की पहली महिला वित्त मंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद येलेन (Janet Yellen) ने सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से पहली बार फोन पर बात की है. 

अमेरिका की वित्त मंत्री ने की निर्मला सीतारमण से की बात, कोरोना के खिलाफ भारत की भूमिका की सराहना की
अमेरिका ने वैक्सीन विकसित करने के प्रयासों में भारत के योगदान की सराहना की
वाशिंगटन:

अमेरिका की वित्त मंत्री जैनेट येलेन (Janet Yellen) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से फोन पर बातचीत कर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम साझेदार के तौर पर भारत की भूमिका की सराहना की और वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर चर्चा की. इस साल जनवरी में अमेरिका की पहली महिला वित्त मंत्री (Janet Yellen)  के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद येलेन ने सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से पहली बार फोन पर बात की है. 
अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा, ‘‘फोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने Covid-19 महामारी से दुनिया के मजबूती से उबरने में सहयोग देने, असमानता का मुकाबला करने और साहसिक जलवायु एजेंडा आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की मंशा जताई.'' 

Read Also: देश में फिर बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलाई बैठक

अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने बताया कि येलेन ने कोविड-19 से मुकाबले में अहम साझेदार के तौर पर भारत की भूमिका की सराहना की. मंत्रालय ने कहा, ‘‘ मंत्री (येलेन) साझा प्राथमिकताओं के लिए काम करने की खातिर सीतारमण के साथ द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय सहयोग करने को इच्छुक हैं.'' 

Read Also: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहुल गांधी ने की अपील, कहा- मैंने तो पहले ही चेताया था कि...

भारत के वित्त मंत्रालय ने भी कई ट्वीट किया, ‘‘ वित्त मंत्री सीतारमण की अमेरिकी की वित्त मंत्री येलेन के साथ वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर रचनात्मक चर्चा हुई. येलेन ने टीका विकसित करने के वैश्विक प्रयासों में भारत के योगदान की सराहना की.'' 
मंत्रालय ने बताया कि सीतारमण ने येलेन को ‘‘सोच-विचार कर तैयार किए गए 1,900 अरब डॉलर के कोविड-19 राहत पैकेज'' के लिए बधाई दी और सीतारमण तथा येलेन के बीच जी20 सहित विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर आर्थिक एवं रणनीतिक सहयोग के जरिए मिलकर काम करने पर सहमति बनी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com