देश में कोरोना वायरस (Corona Cases Updated in India) के मामलों में हालिया उछाल पर चिंता जताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से कोरोना के प्रति सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि मैंने तो पहले ही चेताया था कि कोरोना संक्रमण देश के लोगों के लिए अभी भी बड़ा खतरा है. लिहाजा आप सभी सावधानी बरतें और मास्क का इस्तेमाल करना न भूलें और कोविड संबंधित नियमों का पालन करें. बता दें कि राहुल पहले भी देश में कोविड हालातों के प्रति केंद्र सरकार के रवैये पर सवाल उठाते रहे हैं.
Read Also: 'प्रधानमंत्री का एक ही कायदा, देश फूंककर मित्रों का फायदा' मोदी सरकार पर राहुल गांधी का वार
As warned earlier, #Covid19 continues to be a big threat.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 15, 2021
Please keep the guards up- wear masks and follow all precautions. pic.twitter.com/IBgA4N0Dx7
इसी के साथ उन्होंने एक ग्राफ भी शेयर किया है जोकि हफ्तों के अनुसार कोरोना के मामलों को दर्शा रहा है. इस ग्राफ के अनुसार पिछला हफ्ता खतरनाक वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्शा रहा है. इसके अनुसार साल के 12वें हफ्ते में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण मामले 1,55,9090 दर्ज किए गए.
Read Also: किसानों को पीछे हटाना असंभव, तीनों कानून वापस लेने होंगे: राहुल गांधी
बताते चलें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को भारत में कोविड-19 के 26,291 नए मामले सामने आए, जो पिछले 85 दिनों में सबसे अधिक दैनिक वृद्धि है. इन नए मामलों के साथ ही देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 11,385,339 हो गए हैं. इसके अलावा, संक्रमण से 118 नई मृत्यु हुईं. देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,58,785 हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं