विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2018

अमेरिका ने इराक में 39 भारतीयों की हत्या पर शोक जताया

अमेरिका ने इराक में 39 भारतीयों कीहत्या पर ‘गहरा शोक’ व्यक्त करते हुए कहा कि वह इन हत्याओं की निंदा करने में भारतीयों के साथ खड़ा है.

अमेरिका ने इराक में 39 भारतीयों की हत्या पर शोक जताया
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका ने इराक में 39 भारतीयों कीहत्या पर ‘गहरा शोक’ व्यक्त करते हुए कहा कि वह इन हत्याओं की निंदा करने में भारतीयों के साथ खड़ा है. मारे गए भारतीयों का इराक मेंआतंकवदी संगठन आईएसआईएस ने अपहरण कर लिया था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को भारत के संसद में 39 भारतीयों के इराक में मारे जाने की जानकारी दी थी. उनका वर्ष 2014 में मोसुल में आईएसआईएस के आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं.

भारतीय मजदूरों की मौत पर किए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम गहरा शोक व्यक्त करते हैं. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ हैं.’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हम इन हत्याओं की निंदा करने में भारत के लोगों के साथ खड़े हैं.’ 

इराक में 39 भारतीयों की मौत: विदेशी मंत्रालय के संपर्क करने के बाद ही होगा भाई की मौत पर विश्वास

इराक के उत्तरी शहर मोसुल को आईएसआईएस के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है. भारतीय मजदूरों के शव मोसुल के उत्तरपश्चिम स्थित बदसु गांव में दफन मिले हैं. 

VIDEO: रणनीति इंट्रो : ISIS ने 39 भारतीयों की हत्या की

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com