विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2013

पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में तीन संदिग्ध आतंकियों की मौत

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान में ड्रोन हमलों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच एक अमेरिकी ड्रोन ने गुरुवार रात पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में दो मिसाइलें दागीं, जिससे कम से कम तीन संदिग्ध आतंकवादियों की मौत हो गई।

स्थानीय मीडिया ने आज बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान के एक गांव में हुए ड्रोन हमले के कारण कई लोगों के घायल होने की भी खबर मिली है। इस हमले में मारे गए और घायल हुए लोगों की पहचान नहीं की जा सकी है।

यह हमला ऐसे समय किया गया है जब प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश एवं राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने एक दिन पहले कहा था कि अमेरिका ने पाकिस्तान को भरोसा दिलाया है कि यदि टीटीपी और पाकिस्तानी सरकार के बीच वार्ता शुरू हो जाती है तो वह टीटीपी नेताओं को निशाना बनाकर ड्रोन हमले नहीं करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, ड्रोन हमला, अमेरिकी ड्रोन, Pakistan, Drone Attack, US Drone