विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2016

अमेरिका ने तुर्की में तख्तापलट की कोशिश को कोई सैन्य समर्थन नहीं दिया : पेंटागन

अमेरिका ने तुर्की में तख्तापलट की कोशिश को कोई सैन्य समर्थन नहीं दिया : पेंटागन
फाइल फोटो...
वाशिंगटन: पेंटागन ने तुर्की के राष्ट्रपति के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है कि अमेरिकी सेना उनके देश में हुई तख्तापलट की नाकाम कोशिश में किसी न किसी तरह शामिल थी या उसने उसे समर्थन मुहैया कराया था।

तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप अर्दोआन ने शुक्रवार को अमेरिका को आड़े हाथों लिया था और उस वरिष्ठ सैन्य कमांडर की आलोचना की थी, जिसने चिंता व्यक्त की थी कि तख्तापलट के कारण तुर्की सेना के साथ अमेरिका के संबंधों पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ सकते थे। अर्दोआन ने कहा कि अमेरिका तख्तापलट का षड़यंत्र रचने वालों का पक्ष ले रहा है।

पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कहा कि तख्तापलट की कोशिश में अमेरिका के समर्थन की बात बेतुकी है।

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर को उनके तुर्की समकक्ष ने आश्वासन दिया है कि इस्लामिक स्टेट के खिलाफ संघर्ष प्रभावित नहीं होगा।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com