
उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण.
वाशिंगटन:
अमेरिका ने उत्तर कोरिया की ओर से बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह अपने साझेदारों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है.
अमेरिकी प्रशांत कमान ने कहा कि उत्तर कोरिया के पूर्वी तट वोनसान के पास मिसाइल का परीक्षण किया गया. उसने एक बयान में कहा, ‘‘मिसाइल के छह मिनट तक हवा में रहने के दौरान इस पर नजर रखी गई और यह जापान सागर में गिरी.’’ कमान ने कहा, ‘‘हम विस्तृत आकलन के लिए अपने साझेदारों के साथ काम कर रहे हैं. हम उत्तर कोरिया के कदमों पर करीब से नजर बनाए हुए हैं.’’ बयान में जापान और दक्षिण कोरिया के साथ खड़े होने की अमेरिकी प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया है.
उसने यह भी कहा कि मिसाइल उत्तरी अमेरिका के लिए कभी खतरा नहीं थी.
व्हाइट हाउस के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार अवगत है. राष्ट्रपति को जानकारी दे दी गई है.’’
अमेरिकी प्रशांत कमान ने कहा कि उत्तर कोरिया के पूर्वी तट वोनसान के पास मिसाइल का परीक्षण किया गया. उसने एक बयान में कहा, ‘‘मिसाइल के छह मिनट तक हवा में रहने के दौरान इस पर नजर रखी गई और यह जापान सागर में गिरी.’’ कमान ने कहा, ‘‘हम विस्तृत आकलन के लिए अपने साझेदारों के साथ काम कर रहे हैं. हम उत्तर कोरिया के कदमों पर करीब से नजर बनाए हुए हैं.’’ बयान में जापान और दक्षिण कोरिया के साथ खड़े होने की अमेरिकी प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया है.
उसने यह भी कहा कि मिसाइल उत्तरी अमेरिका के लिए कभी खतरा नहीं थी.
व्हाइट हाउस के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार अवगत है. राष्ट्रपति को जानकारी दे दी गई है.’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं