विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2016

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए तैयारी में जुटे अमेरिका के शहर

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए तैयारी में जुटे अमेरिका के शहर
प्रतीकात्मक फोटो
वाशिंगटन: स्वास्थ्य को लेकर जागरूक अमेरिकी अगले हफ्ते होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने की तैयारी में जुट गए हैं। पूरे अमेरिका में योग दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों के आयोजन की योजना है।

कई शहरों में कार्यक्रम
अमेरिकी राजधानी के कैपिटोल हिल से लेकर न्यूयार्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय तक देश के कई शहरों में योग कार्यक्रमों के आयोजन की योजना है। अमेरिकी लोगों में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ रही है और वह योग को स्वस्थ एवं दुरुस्त रहने का एक प्रभावी तरीका मानते हैं।

पैनल डिस्कशन और संगीत कार्यक्रम भी
दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जग्गी वासुदेव उर्फ ‘सद्गुरू’ ‘सत्त विकास लक्ष्यों के लिए योग’ विषय पर एक चर्चा और पैनल डिस्कशन में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में गायिका तान्या वेल्स एक संगीत प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम में पूर्व मिस अमेरिका नोना दावुलुरी भी हिस्सा लेंगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, कार्यक्रमों की तैयारी, America, International Yoga Day, Preparations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com