विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2013

सैन्य सहयोग बढ़ाने पर अमेरिका व चीन सहमत

वाशिंगटन: साइबर सुरक्षा से जुड़े तनावों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में ज्यादा स्थायित्व लाने के लिए अमेरिका और चीन आपसी सैन्य आदान-प्रदान और अभ्यास को विस्तार देने के लिए सहमत हो गए हैं।

अमेरिकी रक्षामंत्री चक हेगल और चीनी रक्षा मंत्री चांग वांक्वांन ने कल यहां मुलाकात की और द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को मजबूत करने का संकल्प लिया।

हेगल ने कहा कि वाशिंगटन ‘चीन के साथ सकारात्मक और सार्थक संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध’ है।

हेगल ने कहा कि वह और चांग देश की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए ‘एक स्थायी और मजबूत सैन्य संबंध विकसित’ करना चाहते हैं। हेगल ने संवाददाताओं से कहा, हमारा लक्ष्य सहयोग के जरिए हमारी सेनाओं के बीच विश्वास का निर्माण करना है।’’ चांग ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भी अमेरिका के साथ ऐसे ही सहयोग पर जोर दिया।

हेगल ने कहा कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच विश्वास बनाने के लिए अमेरिका ने पहली बार चीनी नौसेना को अपने सबसे बड़े बहुपक्षीय नौसैन्य अभ्यास (आरआईएमपीएसी) में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। ये अभ्यास अगले साल किए जाने हैं।

हेगल ने चीनी रक्षा मंत्री के साथ संयुक्त समाचार सम्मेलन में संवाददाताओं को बताया, अमेरिका क्षेत्रीय और वैश्विक समस्याओं को हल करने में मदद करने वाले समृद्ध और जिम्मेदार चीन का स्वागत और समर्थन करता है। उन्होंने कहा, आज सुबह मैंने और जनरल चांग ने इस बात पर सहमति बनाई है कि हम रक्षा आदान-प्रदान और संयुक्त अभ्यास को विस्तार देना जारी रखेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, चीन, सैन्य सहयोग, US, China, Military Cooperation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com