खुद को आतंकी संगठन आईएस का समर्थक बता रहे समूह ने यूएस सेंट्रल कमांड का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया है। हैकिंग के बाद सेंटकॉम ट्विटर फीड से किए गए एक ट्वीट में लिखा है, 'अल्लाह के नाम पर, जो सबसे दयालु है, साइबर खलीफा अपना साइबर जिहाद जारी रखेगा।'
'साइबर खलीफा' नाम के इस समूह ने अपने बैनर के नीचे आईएसआईएस लिखा था, जो कि आतंकी संगठन आईएस (इस्लामिक स्टेट) का पुराना नाम है। यूएस सेंट्रल कमांड के ट्विटर हैंडल पर कुछ आंतरिक मिलिट्री डॉक्युमेंट भी नजर आए।
अमेरिकन मीडिया के मुताबिक, फिलहाल इस ट्विटर अकाउंट को हटा दिया गया है, इसलिए ट्वीट्स नहीं देखे जा सकते। यह अकाउंट ठीक उस वक्त हैक हुआ, जब अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा साइबर सिक्यॉरिटी पर भाषण देने की तैयारी कर रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं