वाशिंगटन:
अमेरिका के कुछ शीर्ष बिशपों ने आज अमेरिकी कांग्रेस से कहा कि वह सीरिया में सैन्य कार्रवाई की इजाजत नहीं दे।
कांग्रेस को लिखे पत्र बिशपों ने कहा, हमारा ध्यान सीरिया में विवाद को खत्म करके लोगों की जिंदगी को बचाने पर है। उन्होंने कहा, हम अमेरिका से कहना चाहते हैं कि वह सीरिया में तत्काल सघर्ष विराम लागू कराने तथा गंभीर संवाद प्रक्रिया आरंभ कराने के लिए काम करें।
अमेरिकी बिशपों ने पोप फ्रांसिस तथा पश्चिम एशिया के दूसरे बिशपों की अपील को यहां आगे बढ़ाने का काम किया है।
कांग्रेस को लिखे पत्र बिशपों ने कहा, हमारा ध्यान सीरिया में विवाद को खत्म करके लोगों की जिंदगी को बचाने पर है। उन्होंने कहा, हम अमेरिका से कहना चाहते हैं कि वह सीरिया में तत्काल सघर्ष विराम लागू कराने तथा गंभीर संवाद प्रक्रिया आरंभ कराने के लिए काम करें।
अमेरिकी बिशपों ने पोप फ्रांसिस तथा पश्चिम एशिया के दूसरे बिशपों की अपील को यहां आगे बढ़ाने का काम किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, सीरिया, सीरिया पर हमला, अमेरिकी कांग्रेस, सीरिया पर बिशप, US, Syria, Attack On Syria, Bishops On Syria