विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2014

अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की सभी गैर जरूरी यात्राओं से बचने को कहा

वाशिंगटन:

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में 14 अगस्त को विपक्षी दलों की एक सरकार विरोधी रैली को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की सभी गैर जरूरी यात्राओं से बचने को कहा है।

यात्रा संबंधी चेतावनी जारी करते हुए अमेरिकी विदेश विभाग ने अमेरिकी नागरिकों को पाकिस्तान की सभी गैर जरूरी यात्राएं टालने को कहा है। विदेश विभाग ने कहा कि पाकिस्तान में कई विदेशी एवं घरेलू आतंकवादी समूहों से अमेरिकी नागरिकों को खतरा है।

इसमें कहा गया कि पूरे देश में आतंकवादी लगातार नागरिक, सरकारी एवं विदेशी प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं। इनमें सैन्य प्रतिष्ठानों और हवाईअड्डों जैसे भारी सुरक्षा से लैस स्थलों पर होने वाले सशस्त्र हमले शामिल हैं।

विदेश विभाग के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने बड़े शहरों में कड़े सुरक्षा उपाय किए हुए हैं। सूचनाओं के अनुसार आतंकवादी समूह लगातार अमेरिकी एवं पश्चिमी देशों के नागरिकों के रहने या जुटने की जगहों पर हमले की फिराक में लगे हुए हैं।

यात्रा चेतावनी में कहा गया कि आतंकवादी एवं आपराधिक समूह लगातार फिरौती के लिए अपहरण कर रहे हैं। विदेश विभाग ने कहा, अमेरिका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आम हैं और वह हिंसक हो सकते हैं। पाकिस्तान में अमेरिकी नागरिकों को सभी विरोध प्रदर्शनों और भीड़-भीड़ से बचने की गंभीर सलाह दी जाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, पाकिस्तान, यात्रा सलाह, पाकिस्तान की यात्रा, US, Pakistan, Travel Advisory
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com