विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2013

साइबर मुद्दों पर चीन के साथ रचनात्मक बातचीत : अमेरिका

साइबर मुद्दों पर चीन के साथ रचनात्मक बातचीत : अमेरिका
वाशिंगटन: एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका और चीन के बीच साइबर हमलों के विवादास्पद मुद्दों पर रचनात्मक चर्चा हुई है। उन्होंने इस मुद्दे पर पहले कार्यकारी समूह की बैठक के बाद यह बात कही।

10 जुलाई से शुरू होने जा रहे पांचवें अमेरिका-चीन रणनीतिक और आर्थिक संवाद की यह उप बैठक ऐसे समय पर हुई जब नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी के पूर्व कांट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन ने एजेंसी की इलेक्ट्रॉनिक खुफिया निगरानी की जानकारी सार्वजनिक कर दी है।

ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि मैं यह कह सकता हूं कि हमारे चीनी समकक्षों के साथ साइबर कार्यकारी दल की बैठक में हमारी रचनात्मक बातचीत हुई। इस दौरान साइबर जगत में राष्ट्रों के व्यवहार के मानकों समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।’’

अमेरिका की ओर से साइबर मुद्दों के लिए समन्वयक क्रिस्टोफर पेंटर और चीन की ओर से विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी दाइ बिंग ने बातचीत का नेतृत्व किया।

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच समन्वय बढ़ाने और बेहतर समझ पैदा करने तथा पारदर्शिता लाने के लिए व्यावहारिक प्रस्ताव पेश किया।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, अमेरिका, हैकिंग, साइबर जासूसी, Cyber Spying, China, US, Hacking
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com