दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. इसके बाद शनिवार को भी दिनभर रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा, जिससे लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण एक बार फिर यमुना नदी का जल स्तर बढ़ रहा है. ऐसे में निचले इलाकों में रह रहे लोगों के लिए चिंता बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 12 अगस्त तक इसी तरह से बारिश का दौर दिल्ली-एनसीआर में जारी रह सकता है. वहीं बिहार की बात करें तो वहां भी कई इलाकों में बाढ़ चिंता का विषय बनी हुई है. बिहार के मुंगरे के गांव दियारा में जल स्तर बढ़ने के कारण, लोग अपने घरों को छोड़ कर मुंगेर फोर्ट में आसरा लेने को मजबूर हो गए हैं. यहां आपको ये भी बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु के दौरे पर रहने वाले हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, अपनी लगभग चार घंटे की यात्रा के दौरान, पीएम मोदी तीन प्रमुख कार्यक्रमों में भाग लेंगे. देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के साथ जुड़े रहने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.
LIVE UPDATES:
पटना: सावन खत्म होते ही मटन-मछली की दुकानों पर लगी लोगों की भीड़
पटना: सावन खत्म होते ही मटन, चिकन और मछली की दुकानों पर सुबह से ही काफी ज्यादा भीड़ है. सावन के महीने में अधिकांश घरों में मटन-मछली व चिकन खाना बंद हो जाता है. लेकिन सावन समाप्त होते ही बाजार क्षेत्र के विभिन्न मीट, मछली की दुकानों पर भीड़ लगनी शुरु हो गई है. लोगों को दो-दो घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि सावन खत्म होने का इंतजार कर रहे थे और अब सावन जब खत्म हुआ है तो सुबह ही मटन लेने पहुंचे हैं. काफी इंतजार करना पड़ रहा है उसके बाद लोगों का नंबर आ रहा है.
बेंगलुरु, कर्नाटक: पीएम मोदी बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री बेंगलुरु में शहरी संपर्क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वह एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे.
नागपुुर: देर रात कोराडी स्थित श्री महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर के प्रवेश द्वार का स्लैब गिरा
नागपुर: देर रात कोराडी स्थित श्री महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर के निर्माणाधीन प्रवेश द्वार का स्लैब गिर गया. यह घटना रात करीब 8 बजे हुई, जिसमें 17 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को तुरंत कोराडी स्थित मैक्स अस्पताल और नंदिनी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर, एनएमआरडीए आयुक्त संजय मीणा, पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.
हिमाचल प्रदेश में 8 जिलो में भारी बारिश का येलो अलर्ट
आज यानी 10 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा व गरज के साथ तूफान का यैलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिलों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा. 11 अगस्त को कांगड़ा और कुल्लू जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरैंज, वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन व सिरमौर में भारी बारिश का यैलो, 12 अगस्त को ऊना, कांगड़ा व सिरमौर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरैंज, जबकि हमीरपुर, चम्बा, कुल्लू, मंडी में भारी वर्षा का यैलो, 13 अगस्त को कुल्लू, मंडी, शिमला व सिरमौर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरैंज, वहीं सोलन जिले में भारी वर्षा का यैलो अलर्ट रहेगा.
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ की वजह से 362 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों मौसम संबंधी घटनाओं की वजह से 362 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार इनमें से शनिवार को मंडी जिले में 220 और निकटवर्ती कुल्लू जिले में 91 सड़कें बंद की गईं.