विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2011

अमेरिका : हवाईअड्डे पर संदिग्ध चीज मिलने से हड़कंप

वाशिंगटन: अमेरिका के वाशिंगटन के पास स्थित ड्यूल्स हवाई अड्डे पर 11 सितम्बर आतंकवादी हमले की बरसी की पूर्व संख्या पर मिली संदिग्ध चीज की पुलिस के विस्फोटक विशेषज्ञों ने जांच की और बाद में यह पुष्टि कर दी कि यह बम नहीं है। ड्यूल्स हवाई अड्डे के प्रवक्ता राबर्ट इंगलिंग ने बताया कि संदिग्ध चीज देखे जाने पर हवाई अड्डे के एक क्षेत्र को खाली करा लिया गया था। इस संदिग्ध चीज को स्थानीय समयानुसार शाम करीब साढ़े चार बजे देखा गया। इसके बाद कार्गो कंटेनर के आसपास एयरफील्ड क्षेत्र को खाली करा लिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि जिस क्षेत्रों से लोगों को हटाया गया उसमें हवाई अड्डे के कोनकोर्स बी के कुछ प्रवेशद्वार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उन प्रवेशद्वारों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था लेकिन उन्हें बाद में खोल दिया गया। उन्होंने बताया कि वर्जीनिया प्रांतीय पुलिस के बम निरोधक इकाई ने सायं साढ़े आठ बजे क्षेत्र को सुरक्षित घोषित कर दिया। इंगलिंग ने कहा, कार्गों में रखे बक्सों में कुछ भी हानिकारक या खतरनाक नहीं मिला। इस जांच के दौरान हवाई अड्डा खुला हुआ था और विमानों की आवाजाही भी जारी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, एयरपोर्ट, संदिग्ध, वस्तु, बम, US, Airport, Bomb
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com