विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2014

इराक में शीर्ष आईएस आतंकियों के ठिकानों पर अमेरिकी हवाई हमले

बगदाद:

इराक के मोसुल शहर में अमेरिका नीत गठबंधन बलों ने शीर्ष जिहादी आतंकियों को लक्ष्य कर हवाई हमले किए, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस्लामिक स्टेट गुट को इससे कितनी क्षति पहुंची।

दावे किए जा रहे हैं कि कट्टरपंथी आईएस प्रमुख अबु बकर अल-बगदादी गत शुक्रवार को हुए हमले में घायल हो गया था, लेकिन अमेरिकी अधिकारी इस बात की पुष्टि नहीं कर सके कि हमले के दौरान वह वहां मौजूद था या नहीं।

यह खबर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की उस योजना के खुलासे के बाद आई, जिसके मुताबिक इराक में आतंकियों से मुकाबला कर रहे वहां के सैनिकों की मदद के लिए 1,500 और अमेरिकी सैनिकों को वहां भेजा जाएगा। इन आतंकियों ने इराक के बड़े हिस्से पर कब्जा कर रखा है।

राजधानी बगदाद के शिया बहुल इलाके में हुई ताजा हिंसा में करीब 33 लोग कार बम हमले में मारे गए। इससे इराकी नागरिकों की, यहां तक कि सरकार नियंत्रित क्षेत्रों में भी उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ जाती है।

अमेरिका के सेंट्रल कमांड ने इस बात की पुष्टि की कि मोसुल के निकट आईएसआईएल नेताओं के समूह के खिलाफ गठबंधन बलों ने कई हवाई हमले किए। इस आतंकी गुट के 10 बख्तरबंद वाहन भी हमले में नष्ट हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक संघर्ष, आईएस, इस्लामिक स्टेट, अमेरिकी हवाई हमला, मोसुल, Iraq Crisis, ISIS, Islamic State, US Air Strike, Mosul
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com