अमेरिकी सेना ने इरबिल और इराक के सबसे बड़े बांध के नजदीक इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवांट (आईएसआईएल) के ठिकानों पर हवाई हमले किए, ताकि कुर्द बल इसे हिंसक आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त कराकर फिर से अपने नियंत्रण में ले सकें।
पेंटागन ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी विमानों ने इरबिल और मोसुल बांध के नजदीक सफलतापूर्वक हवाई हमले किए। उसने कहा कि ये हमले इराक में मानवीय मदद के प्रयासों को मदद उपलब्ध करवाने के तहत और अमेरिकी कर्मियों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए किए गए।
अमेरिकी मध्य कमान ने कहा कि अब तक किए गए नौ हवाई हमलों में आतंकियों को ले जाने वाले चार वाहन, सात सशस्त्र वाहन, दो हमवीस और एक बख्तरबंद गाड़ी नष्ट कर दी गई। कमान ने कहा कि सभी विमान हमलों को अंजाम देकर सुरक्षित वापस चले गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं